अमेरिका में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को अमेरिका ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ट्रायल के तौर पर भारत से दवा की सप्लाई की मांग एक बार फिर दोहराई है।दवाई के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग की, साथ ही भारत को चेतावनी भी दी कि अगर निर्यात पर लगे प्रतिबंध नहीं हटे तो वह इसका जवाब जरूर देगा। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट का गुस्सा फूटा है।
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट किया है जो छा गया है। पूजा ने लिखा है कि ताकत और ठगी, मुझे लगता है एक ही सिक्के के दो पहलू। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट में अमेरिका द्वारा भारत को चेतावनी देने की बात पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "ताकत या ठगी? मझे लगता है कि एक ही सिक्के के दो पहलू। इसके अलावा अन्य देशों को भी किसी चीज के माध्यम से धमकाना ठीक नहीं है. अकेले एक महामारी को छोड़ दो...। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोगें के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
पूजा भट्ट को पहचान फिल्म दिल है की मानता नही से मिली थी। यह फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म के लिए पूजा को फिल्म फेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमे सड़क, जूनून, फिर तेरी कहानी याद आई, अंगरक्षक, चाहत नाराज जैसी फ़िल्में शामिल हैं। उनकी आखरी फिल्म बतौर अभिनेत्री एवरीबडी सेज आई एम फाइन थी।
क्या कहा ट्रंप ने
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'इस संबंध में मैंने रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और मैंने कहा कि अगर आप हमारी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के सप्लाई को अनुमति दे रहे हैं, तो हम इसकी सराहना करेंगे। अगर वह इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो भी कोई बात नहीं। लेकिन वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के आर्डर की आपूर्ति करने का आग्रह किया है। अमेरिका ने भारत को इस दवा आर्डर दिया था। भारत ने पिछले महीने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी।