Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलेब्स ने दी बधाई

By अंजली चौहान | Updated: August 7, 2024 14:52 IST2024-08-07T11:48:19+5:302024-08-07T14:52:13+5:30

Vinesh Phogat at Paris Olympics: 29 साल की विनेश फोगाट अब फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ेंगी।

Paris Olympics 2024 Bollywood celebs congratulated Vinesh Phogat historical performance at the Olympics | Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलेब्स ने दी बधाई

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुआ बॉलीवुड, सेलेब्स ने दी बधाई

Vinesh Phogat at Paris Olympics: फ्रांस में खेले जा रहे ओलपिंक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान विनेश आज गोल्ड के लिए मुकाबले में उतरेंगी। इससे पहले, ही विनेश के फाइनल में पहुंचने पर देश में खुशी की लहर है।  उनके परिवार समेत देशवासियों में गर्व की भावना है और हर कोई विनेश के जीत की कामना कर रहा है। 

गौरतलब है कि हलवान ने राउंड 16 में जापान की यूई सुसाकी, क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवांच और सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्लेलिस गुजमैन लोपेज को हराया। भारत ने इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाया। इसी कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स से भी फोगाट को बधाई दी और खुशी जताई है।

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई

जीत के पल का एक वीडियो साझा करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, "इस महिला को आने वाले दशकों में कई मायनों में एक बेंचमार्क के रूप में याद किया जाएगा! क्या औरत है! उसने क्या पागलपन भरा साल दिखाया है! @vineshphogat, जीवन भर के लिए आपकी प्रशंसक।”

पहलवान की एक तस्वीर साझा करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, "विश्व नंबर 1 और मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को हराने के बाद एक चैंपियन ऐसा दिखता है।" 

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर फोगट की सराहना की, "और हम फाइनल में हैं। आपको लाइव खेलते हुए देखना बहुत खुशी की बात थी। आप हमारे देश का गौरव हैं @vineshphogat। फाइनल के लिए शुभकामनाएँ। हमारी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं।" 


आयुष्मान खुराना ने लिखा, “भारतीय पहलवान विनेश फोगट अपराजेय विश्व नंबर 1 चैंपियन से जीत के बाद रोना बंद नहीं कर सकीं।”

रणदीप हुड्डा ने जीत के बाद क्लिक की गई फोगट की एक तस्वीर एक्स पर “फिंगर्स क्रॉस्ड” इमोजी के साथ पोस्ट की।

बता दें कि विनेश फोगाट की शुरुआत मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी पर 3-2 से जीत के साथ हुई, जो आधुनिक युग की दिग्गज खिलाड़ी थीं और अपने 82-फाइट के अंतरराष्ट्रीय करियर में अजेय रहीं।

29 वर्षीय खिलाड़ी ने क्यूबा के युसनेलिस गुज़मैन लोपेज के साथ मुकाबला करने से पहले दुनिया के 7वें नंबर के यूक्रेनी खिलाड़ी ओस्तावा लिवाच को 5-0 से हराकर अद्वितीय अंतिम स्थान पक्का कर लिया। अब विनेश का मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा।
 

Web Title: Paris Olympics 2024 Bollywood celebs congratulated Vinesh Phogat historical performance at the Olympics

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे