शबाना-जावेद का कराची दौरा रद्द करने के फैसले से निराश हैं पाकिस्तानी कला समुदाय

By भाषा | Published: February 18, 2019 02:38 PM2019-02-18T14:38:23+5:302019-02-18T14:38:23+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

Pakistani Art Community is upset of the decision of Shabana Azmi and Javed Akhtar | शबाना-जावेद का कराची दौरा रद्द करने के फैसले से निराश हैं पाकिस्तानी कला समुदाय

शबाना-जावेद का कराची दौरा रद्द करने के फैसले से निराश हैं पाकिस्तानी कला समुदाय

पाकिस्तान के साहित्यिक एवं कला समुदाय ने जानी-मानी अदाकारा शबाना आजमी और उनके पति एवं गीतकार-लेखक जावेद अख्तर के कराची दौरा रद्द करने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है।

शबाना और जावेद ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कैफी आजमी जन्मशती समारोह में शिरकत ना करने का फैसला किया था।

प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक ओमैर अल्वी ने कहा, ‘‘ शबाना और जावेद साहब हमेशा ऐसे प्रगतिवादी लोग रहे हैं, जिन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर बनाने की बात की है। पुलवामा हादसे पर उनकी प्रतिक्रिया कराची में कला एवं साहित्यिक समुदाय के लिए चौंकाने वाली है।’’ 

कराची में पाकिस्तान की कला परिषद ने भी शनिवार को दोनों कलाकारों के निर्णय पर खेद जताया था।

कला परिषद के प्रमुख अहमद शाह ने कहा था, ‘‘ उनका (जावेद का) बयान एक साहित्यकार के तौर पर उचित प्रतीत नहीं होता।’’ 

कला परिषद शायर कैफी आजमी की जन्मशती के अवसर पर 23 से 24 फरवरी को समारोह आयोजित कर रही है।

जाने-माने अभिनेता शकील ने भी दंपति के इस निर्णय पर खेद प्रकट किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की बात यह है कि चरमपंथ के खिलाफ और लोगों के बीच आपसी संपर्क के पक्ष में हमेशा बोलने के बाद, उन्होंने अब उम्मीद छोड़ दी है।’’ 

इस बीच, पाकिस्तानी सिनेमा थिएटरों के मालिकों एवं वितरकों ने आशंका जताई है कि भारतीय सिनेमा जगत की कड़ी प्रतिक्रिया का असर उनके व्यापार पर पड़ सकता है।

भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध वितरक नदीम मंडीवाला ने कहा कि उन्हें बहुत बुरा होने का डर है।

मंडीवाला के कराची और अन्य कई शहरों में सिनेपैक्स हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चीजें जैसा मोड़ ले रही हैं, मुझे डर है कि भारतीय फिल्म जगत पाकिस्तानी वितरकों को अपनी फिल्मों का निर्यात करना बंद कर देंगे, जैसा कि कुछ वर्ष पहले किया जा चुका था।’’ 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

English summary :
40 CRPF personnel were martyred in the terrorist attack on February 14 in Pulwama district of Jammu and Kashmir. The responsibility of the attack was taken by Jeesh-e-Mohammed, who was active in Pakistan.


Web Title: Pakistani Art Community is upset of the decision of Shabana Azmi and Javed Akhtar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे