लाख हो-हल्ला के बीच पद्मावत के पहले वीकेंड की कमाई 114 करोड़, कमाई की पूरी रिपोर्ट ये रही

By खबरीलाल जनार्दन | Published: January 29, 2018 05:21 PM2018-01-29T17:21:01+5:302018-01-29T17:25:22+5:30

रणवीर सिंह बॉक्स ऑफ‌िस पर तीनों खानों के विकल्प के तौर पर तैयार हो रहे हैं। यह उनकी तीसरी और दीपिका की सातवीं 100 करोड़ी फिल्म है।

Padmaavat first weekend box office collection 114 cr | लाख हो-हल्ला के बीच पद्मावत के पहले वीकेंड की कमाई 114 करोड़, कमाई की पूरी रिपोर्ट ये रही

लाख हो-हल्ला के बीच पद्मावत के पहले वीकेंड की कमाई 114 करोड़, कमाई की पूरी रिपोर्ट ये रही

पद्मावत ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार गई है। तमाम हो-हल्ला के बीच फिल्म यह कमाई उल्लेखनीय है। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्व‌िटर पर लिखा, 'प्रदर्शन, व्यवधान, कुछ राज्यों में फिल्म न लग पाने के बावजूद पद्मावत ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफ‌िस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। हां इसका असर ये हुआ कि जिस 35 से 37 करोड़ रोजाना कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी वो नहीं पाई। लेकिन इसके बावजूद फिल्म जादूई आंकड़े के ओर है।'

इसके आगे तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर आंकड़े बताए। उनके मुताबिक पद्मावत ने बुधवार (प्रीव्यू) को 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 31 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अनुसार फिल्म की पहले वीकेंड की कुल कमाई 114 करोड़ हो गई हो गई।



पद्मावत शाहिद कपूर की पहली 100 करोड़ी फिल्म

शाहिद कपूर की जिंदगी में पद्मावत एक और खुशी जोड़ दी है। पद्मावत से पहले शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म कॅरियर में 100 करोड़ी फिल्म देने का स्वाद नहीं चखा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। उनकी फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।



 

इसे भी पढ़ेंः पद्मावत: संजय लीला भंसाली ने सपने में भी नहीं सोचा होगा पहले वीकेंड पर विदेशों में इतना कमा लेगी फिल्म

दीपिका सात 100 करोड़ी फिल्म देने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री

दीपिका पादुकोण कुछ दिनों में बॉलीवुड में 100 करोड़ी फिल्म देने की मशीन कही जाने लगेंगी। क्योंकि ऐसा सातवीं बार हो रहा है जब उनकी फिल्म पद्मावत ने 100 करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा दिया है। इससे पहले उनकी फिल्में बाजीराव मस्तानी, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दिवानी, राम लीला, रेस 2 भी 100 करोड़ में शामिल हो चुकी हैं।




रणवीर तीसरी बार  100 करोड़ क्लब में शामिल 

रणवीर सिंह के लिए पद्मावत सौगात लेकर आई है। वह बॉक्स ऑफिस पर तीनों खानों का विकल्प लेकर आए हैं। पद्मावत उनकी राम लीला और बाजीराव मस्तानी के बाद तीसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ की कमाई की है।


इसे भी पढ़ेंः पद्मावत ने रिलीज से पहले ही कमाए 150 करोड़

अपवाद है पद्मावत की कमाई का उतार-चढ़ाव

तरण आदर्श के मुताब‌िक पद्मावत ने शुक्रवार को 19 करोड़ कमाई ‌थी। इसके बाद शुक्रवार को इसने उम्मद से ज्यादा 32 करोड़ की कमाई थी। इसे अब तक की फिल्मों की कमाई की उतार-चढ़ाव में अपवाद माना जा रहा है। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने फिर से 27 करोड़ की कमाई कर के सबको चौंका दिया है। अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 83 करोड़ का व्यापार कर चुकी है। माना जा रहा है रविवार को फिल्म को 100 करोड़ पार कर गई होगी।


पद्मावत का बजट

फिल्मों के बजट को लेकर विश्वसनीय आंकड़े रखने वाले वेब पोर्टल बॉलीमूवीरिव्यूज डॉट कॉम के मुताबिक पद्मावत का कुल बजट 200 करोड़ रुपये है। इसमें 180 करोड़ फिल्म बनाने में खर्च हुए हैं। जबकि इसके प्रिंट और विज्ञापन में 20 करोड़ की लागत लगी हुई है।

पद्मावट हिट या फ्लॉप

बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया पर मिले आंकड़ों और फिल्म व्यापार पंडितों के अनुसार पद्मावत अगर सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियों से 200 करोड़ कमाती है तो यह हिट की श्रेणी में रखी जाएगी।

राइट्स बेचकर 150 करोड़ कमा चुकी है पद्मावत

पद्मावत ने अमेजन प्राइम पर अपने डिजिटल राइट बेचकर 25 करोड़ जुटा लिए थे। सेटेलाइट राइट्स से पद्मावत को 75 करोड़ मिल चुके हैं। जबकि फिल्म ने ओवरसीज राइट्स का 50 करोड़ में करार किया था। इस लिहाज से देखें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 150 करोड़ कमा लिए थे। लेकिन फिल्म के हिट और फ्लॉप होने की कसौटी उसकी सिनेमाघरों से हुई कमाई को ही माना जाता है।

Web Title: Padmaavat first weekend box office collection 114 cr

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे