हनुमान जयंती के मौके पर, साथ मिलकर करें हनुमान चालीसा का पाठ रात 9.30 बजे, - &TV पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 09:09 PM2020-04-08T21:09:33+5:302020-04-08T21:09:33+5:30

&TV के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में महाराज केसरी की भूमिका निभा रहे, जतिन लालवानी कहते हैं, ‘‘बचपन से ही मैं भगवान हनुमान की वीरता की कहानियां सुनता आ रहा हूं और तब से ही उनकी पूजा करता आ रहा हूं।

On the occasion of Hanuman Jayanti show Hanuman Chalisa at today night on and TV | हनुमान जयंती के मौके पर, साथ मिलकर करें हनुमान चालीसा का पाठ रात 9.30 बजे, - &TV पर

हनुमान जयंती के मौके पर, साथ मिलकर करें हनुमान चालीसा का पाठ रात 9.30 बजे, - &TV पर

Highlightsइसका प्रसारण 8 अप्रैल, बुधवार रात 9.30 बजे इस चैनल पर किया जा रहा है। आइये जानते हैं ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ शो से - &TV के कलाकार इस पहल के बारे में क्या कहते हैं।

हनुमान जयंती’ एक पावन त्यौहार है, जिसे भगवान हनुमान का जन्म दिवस माना जाता है। इस त्यौहार को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है। त्योहारी जोश को मनाने और इस लाॅकडाउन के दौरान सभी को एक साथ लाने के लिए, - &TV एक अनूठी पहल शुरू कर रहा है, जहां दर्शक और सभी हनुमान भक्त अपने परिवार के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इसका प्रसारण 8 अप्रैल, बुधवार रात 9.30 बजे इस चैनल पर किया जा रहा है।  

आइये जानते हैं ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ शो से - &TV के कलाकार इस पहल के बारे में क्या कहते हैं। और इस ‘हनुमान जयंती’उनसे जानते हैं भगवान हनुमान के प्रति उनकी भक्ति के बारे में। &TV के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में माता अंजनी की भूमिका निभा रहीं, स्नेहा वाघ कहती हैं, ‘‘मैं अपने दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा सुनते हुए करती हूं। इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यह मुझे पूरे दिनभर के लिये प्रेरणा और जोश से भर देता है। मैं नियमित रूप से मंदिर तो नहीं जाती, लेकिन जब भी मुझे समय मिलता है मैं हनुमान मंदिर जरूर जाती हूं। 

इस हनुमान जयंती के मौके पर लॉकडाउन के बीच, मैं अपने परिवार के साथ यह त्यौहार मनाऊंगी। मैं मीठे पकवान बनाने में अपनी मां की मदद करूंगी और पूजा की तैयारी करूंगी। इसके बाद हम ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के लिये -&TV देखेंगे। पूरा देश एक साथ मिलकर इस डर से लड़ रहा है, ऐसे में मैं अपने फैन्स और दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगी कि एक हमारे साथ मिलकर आज ‘हनुमान जयंती’ के पावन अवसर पर -&TV पर रात 9.30 बजे, हनुमान चालीसा का पाठ करें।’’


 
&TV के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में महाराज केसरी की भूमिका निभा रहे, जतिन लालवानी कहते हैं, ‘‘बचपन से ही मैं भगवान हनुमान की वीरता की कहानियां सुनता आ रहा हूं और तब से ही उनकी पूजा करता आ रहा हूं। मैंने यही आदत अपने बच्चों में भी डाली है। ‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर हम घर पर फूलों की माला बनाकर, मंदिर की सफाई कर और भगवान हनुमान के भजन गाकर इस त्यौहार को मनायेंगे। रात में अपने परिवार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये मैं -&TV देखूंगा। मैं अपने सभी दर्शकों और हनुमान भक्तों से कहना चाहता हूं कि इस अनूठी पहल में हमारे साथ जुड़िये, रात 9.30 बजे केवल -&TV पर।’’ 

&TV के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ में बाली की भूमिका निभा रहे निर्भय वाधवा ने कहा, ‘‘मैं बजरंगबाली को बहुत मानता हूं। मुझे हनुमान चालीसा की सारी पंक्तियां याद हैं और मैं हर मंगलवार सुबह उनका पाठ करता हूं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से ना केवल बुरी शक्तियों से हमारी सुरक्षा होती है, बल्कि हमें हमारे भय से उबरने की ताकत और हिम्मत मिलती है। ‘हनुमान जयंती’ के मौके पर, मैं संकटमोचन से प्रार्थना करता हूं कि हमारी मदद और भी सकारात्मकता व ताकत के साथ करें। इस साल मैं हनुमान मंदिर नहीं जा पाऊंगा, इसलिये हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये रात 9.30 बजे -&TV देखूंगा। मैं सबसे प्रार्थना करता हूं कि आज रात हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये एकजुट हों। हमारे आस-पास फैली महामारी के इस दानव को भगाने की लड़ाई में एक साथ आयें।’’

Web Title: On the occasion of Hanuman Jayanti show Hanuman Chalisa at today night on and TV

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे