नुसरत जहां ने पति निखिल जैन पर लगाया आरोप- बैंक से निकाले पैसे, कहा- शादी अमान्य है तो तलाक कैसा

By अनिल शर्मा | Updated: June 9, 2021 16:10 IST2021-06-09T16:10:59+5:302021-06-09T16:10:59+5:30

निखिल के बाद अब नुसरत ने पति पर कई आरोप लगाए हैं। नुसरत जहां ने कहा कि जो शख्स खुद को रईस बताकर कह रहा है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया, वो रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लेता है।

nusrat jahan reveals husband nikhil jain married invalid he withdrawn money from account | नुसरत जहां ने पति निखिल जैन पर लगाया आरोप- बैंक से निकाले पैसे, कहा- शादी अमान्य है तो तलाक कैसा

नुसरत जहां ने पति निखिल जैन पर लगाया आरोप- बैंक से निकाले पैसे, कहा- शादी अमान्य है तो तलाक कैसा

Highlightsनुसरत ने पति पर कई आरोप लगाए हैंनुसरत के बैंक से निखिल ने निकाले पैसे

टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने पति निखिल जैन पर बिना पूछे गैर कानूनी रूप से बैंक से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा है कि भारत में ये शादी मान्य ही नहीं है तो तलाक लेने की बात ही नहीं आती।

मालूम हो कि हाल ही में निखिल जैन ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पत्नी नुसरत जहां 6 महीने से उनके साथ नहीं है। वहीं खबर ये भी है कि नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं। हालांकि निखिल ने इस पर कहा कि उनको इसकी जानकारी नहीं है और वह प्रेग्नेंट भी हैं तो ये बच्चा उनका नहीं है। 

पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगी नुसरत
निखिल के बाद अब नुसरत ने पति पर कई आरोप लगाए हैं। नुसरत जहां ने कहा कि जो शख्स खुद को रईस बताकर कह रहा है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया, वो रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लेता है। आजतक के मुताबिक नुसरत पति पर पैसे निकालने को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करने वाली हैं।

निखिल के पास है पुश्तैनी गहने और कपड़े 
नुसरत ने कहा है कि जो कुछ भी मेरा था, मेरे कपड़े, बैग्स, एसेसरीज अभी भी उसके पास है। मुझे यह बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुश्तैनी गहने जो मेरे पर‍िवार वालों, दोस्तों ने दिए थे सब उसी के पास है। 

शादी मान्य नहीं
अब नुसरत जहां ने इस मसले पर बयान जारी कर कहा है कि 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

Web Title: nusrat jahan reveals husband nikhil jain married invalid he withdrawn money from account

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे