QNET Fraud Case: शाहरुख खान, अनिल कपूर सहित 500 के खिलाफ नोटिस, जानें पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 28, 2019 08:25 AM2019-02-28T08:25:08+5:302019-02-28T10:47:55+5:30

क्यू नेट एवं विहान डायरेक्ट सेलिंग प्रा. लि. से कथित भुगतान के मामले में पुलिस ने किंग खान शाहरुख, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ जैसे शीर्ष फिल्मी कलाकारों समेत करीब 500 लोगों को नोटस जारी किया है

notice issued to shah rukh khan anil kapoor jackie shroff vivek oberoi in qnet fraud case | QNET Fraud Case: शाहरुख खान, अनिल कपूर सहित 500 के खिलाफ नोटिस, जानें पूरा मामला

QNET Fraud Case: शाहरुख खान, अनिल कपूर सहित 500 के खिलाफ नोटिस, जानें पूरा मामला

क्यू नेट एवं विहान डायरेक्ट सेलिंग प्रा. लि. से कथित भुगतान के मामले में पुलिस ने किंग खान शाहरुख, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ जैसे शीर्ष फिल्मी कलाकारों समेत करीब 500 लोगों को नोटस जारी किया है. उनसे भुगतान का ब्यौरा देने को कहा गया है. यह विहान कंपनी की कथित धोखाधड़ी का मामला है. यह क्यू आई ग्रुप इन इंडिया की उप फ्रेंचाइजी कंपनी है जो भारत में क्यू नेट ब्रांड नाम से विपणन करती है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने हाल ही में कहा है कि क्यू

नेट घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस घोटाले में देशभर के लाखों लोगों को करोड़ों रु. का चूना लगाया गया. हालांकि क्यू नेट ने आरोप का खंडन किया और उसका कारोबारी धंधा बिल्कुल वैध है. अधिकारी ने कहा कि अनिल कपूर, अल्लू सिरीष और क्रिकेटर युवराज सिंह को भी नोटिस जारी किया जाएगा.

अधिकारी ने कहा, ''क्यू नेट मामले की जांच के दौरान हमने पाया कि कुछ हस्तियों ने कंपनी की प्रचार गतिविधियों में हिस्सा लिया. हमने उन्हें चार मार्च को पेश होकर अपने इस काम के संदर्भ में मिले पारिश्रमिक और अन्य अनुलाभों पर सफाई देने को कहा है.''

अधिकारी के अनुसार, उन्हें सीआरपीसी की धारा 91 के तहत व्हाट्स ऐप्प नंबर पर नोटिस भेजा गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिन्हें नोटिस मिला है, वे अपने प्रतिनिधियों के मार्फत अपना ब्यौरा पेश कर सकते हैं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने की जरूरत नहीं है.

English summary :
Shahrukh Khan, cricketer Yuvraj Singh, Boman Irani, Anil Kapoor, Jackie Shroff, Vivek Oberoi and many more big celebrities have been served notices by the Cyberabad Police in Hyderabad regarding QNet scam case, a scam-ridden multi-level marketing firm that has allegedly duped lakhs of investors in the country. Know the details of Q-net scam case.


Web Title: notice issued to shah rukh khan anil kapoor jackie shroff vivek oberoi in qnet fraud case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे