विख्यात मलयाली अभिनेत्री शारदा कोझिकोड का निधन, उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2021 01:47 PM2021-11-09T13:47:18+5:302021-11-09T13:53:29+5:30

अभिनेत्री उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थीं और बीते कुछ समय से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

noted malayalam actress sharada kozhikode passed away suffering from age-related ailments | विख्यात मलयाली अभिनेत्री शारदा कोझिकोड का निधन, उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थीं

विख्यात मलयाली अभिनेत्री शारदा कोझिकोड का निधन, उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थीं

Highlightsशारदा ने 1979 में ‘अंगाकुरी’ में अभिनय करके रुपहले पर्दे पर पदार्पण किया थावह कोझिकोड की रहने वाली थीं इसलिए उन्हें कोझिकोड शारदा के नाम से जाना जाता था

कोझिकोडः मलयाली फिल्म और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री कोझिकोड शारदा का मंगलवार को यहां एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह 84 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थीं और बीते कुछ समय से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

लोकप्रिय थियेटर कलाकार के रूप में शारदा ने 1979 में ‘अंगाकुरी’ में अभिनय करके रुपहले पर्दे पर पदार्पण किया था। 1980 के दशक के मध्य के दौरान, उन्होंने आईवी ससी की फिल्मों 'अनुबंधम', 'नाल्क्कावाला', 'अन्यारुदे भूमि' में अभिनय किया। वह 'उत्सव पित्तेनु', 'साधयम', 'सल्लपम', 'किलीचुंदन मम्पाझम', 'अम्मालिलीकुडु', 'नंदनम', 'युगपुरुष', 'कुट्टी सरंकू' और 'एन्नु निंते मोइदीन' सहित 80 से अधिक अविश्वसनीय फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 

'सल्लपम' में उनका किरदार यादगार भूमिकाओं में से एक था। कोझीकोड शारदा ने टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया है और टीवी दर्शकों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा हैं।

वह कोझिकोड की रहने वाली थीं इसलिए उन्हें कोझिकोड शारदा के नाम से जाना जाता था। केरल विधानसभा के अध्यक्ष एम बी राजेश, लोक निर्माण मंत्री मोहम्मद रियास, संस्कृति मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने शारदा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Web Title: noted malayalam actress sharada kozhikode passed away suffering from age-related ailments

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे