सोनाली बेंद्रे के अलावा इन स्टार्स ने भी लड़ी कैंसर से अपनी जंग, मौत को दी मात

By विवेक कुमार | Published: July 4, 2018 04:42 PM2018-07-04T16:42:10+5:302018-07-04T16:43:57+5:30

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बाद अब एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जानलेवा बीमारी कैंसर से जूझ रही हैं।

Not only Sonali Bendre these 5 stars also fought with cancer | सोनाली बेंद्रे के अलावा इन स्टार्स ने भी लड़ी कैंसर से अपनी जंग, मौत को दी मात

सोनाली बेंद्रे के अलावा इन स्टार्स ने भी लड़ी कैंसर से अपनी जंग, मौत को दी मात

कैंसर एक ऐसी बीमारियों में से एक है जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमज़ोर कर देती है। कैंसर उन बीमारियों में से एक है जो धीरे-धीरे फैलता है। बॉलीवुड की खूबसूरत और लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी इस रोग से जूझ रहीं हैं। सोनाली न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज इस भयानक बीमारी से जंग लड़ चुके हैं। हम आपको बताते हैं कौन हैं वह सेलिब्रिटीज... 

इरफ़ान खान 

बॉलीवुड  एक्टर इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से अपनी जंग लड़ रहे हैं। इरफ़ान भारत से दूर लंदन में इस  गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इरफ़ान की कैंसर से जंग जारी है। हाल ही में इरफान ने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी बीमारी को लेकर एक पत्र लिखा था। जिसके बाद बॉलीवुड हस्तियों ने इरफान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। 

युवराज सिंह 

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह उन नामों में से एक हैं जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ चुके हैं। 2011 विश्व कप जीतने के बाद युवराज को 'प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट' का नाम दिया गया था। टूर्नामेंट के खत्म होते ही युवराज सिंह अपने फेफड़े के कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका चले गए और मार्च 2012 में वह ठीक होने बाद भारत लौट आए। 

अनुराग बासु 

एक और अविश्वसनीय बॉलीवुड की कैंसर की कहानी लेखक-निर्देशक अनुराग बासु की है। अनुराग ब्लड कैंसर से ग्रस्त थे। डॉक्टर्स ने उन्हें ये तक कह दिया था  कि वह इस बीमारी के साथ केवल तीन महीने तक ही जीवित रह पाएंगे। लेकिन अनुराग ने हार नहीं मानी और वह तीन साल तक अपनी इस बीमारी से लड़ते रहे और सफल भी हुए। अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। 

मनीषा कोइराला 

कैंसर से लड़ने वालों में अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी एक हैं। मनीषा डिम्बग्रंथि के कैंसर से पीड़ित थी। उन्होंने न्यूयॉर्क में लगभग दो साल तक अपनी इस बीमारी का इलाज करवाया और उसके बाद वह एकदम ठीक हो गईं।  बता दें कि कीमोथेरेपी के दौरान भी मनीषा ने फिल्मों के लिए शूटिंग बंद नहीं की थी। 

मुमताज

60 और 70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। 54 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज को भी ब्रेस्ट कैंसर हो गया था जिसके बारे में उन्हें काफी देर से पता चला। कीमोथेरेपी की वजह से मुमताज की हालत और भी खराब हो गई थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इलाज करवाया और  अब वह ठीक हैं। 

Web Title: Not only Sonali Bendre these 5 stars also fought with cancer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे