गैरकानूनी तरीके से नंबर प्लेट इस्तेमाल करने में फंसे अभिनेता विक्की कौशल, फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग का मामला

By आजाद खान | Published: January 2, 2022 11:17 AM2022-01-02T11:17:44+5:302022-01-02T11:17:44+5:30

मामले में पुलिस का कहना है कि अगर विक्की कौशल दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

news actor Vicky Kaushal is booked by mp police for using his vehicle number in film sequence without permission of Indore resident | गैरकानूनी तरीके से नंबर प्लेट इस्तेमाल करने में फंसे अभिनेता विक्की कौशल, फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग का मामला

गैरकानूनी तरीके से नंबर प्लेट इस्तेमाल करने में फंसे अभिनेता विक्की कौशल, फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग का मामला

Highlightsअभिनेता विक्की कौशल पर एक शख्स के नंबर प्लेट को बिना पूछे इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।यह घटना विक्की कौशल और सारा अलि खान स्टार्र फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग के दौरान घटी है।पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

इंदौर: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल हाल में ही हुई अभिनेत्री कटरीना कैफ से शादी को लेकर चर्चा में आए थे, लेकिन अब वे विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। जी हां, विक्की कौशल के खिलाफ इंदौर के शख्स ने केस दर्ज कर दिया है। इस शख्स का आरोप है कि विक्की कौशल ने अपनी आने वाले फिल्म के एक सीन में उसके गाड़ी के नंबर को इस्तेमाल किया है। विक्की कौशल के इस हरकत से शख्स इतना नाराज है कि उसने उसके खिलाफ केस कर दिया है। वहीं पुलिस का भी कहना है कि वह इस मामले को देख रही है, अगर विक्की कौशल दोषी पाए गए तो उनपर कार्रवाई होगी। बता दें कि शादी के बाद विक्की कौशल अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर गए हैं और टीम के वहां कुछ और दिन रहने की भी बात है।

क्या है पूरा मामला

इंदौर निवासी जय सिंह यादव का आरोप है कि विक्की कौशल ने बिना उनसे पूछे उनके नंबर को इस्तेमाल किया है। दरअसल, विक्की कौशल और सारा अलि खान स्टार्र फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग के दौरान एक सीन में यह देखा गया है कि वे सारा अलि खान को बाइक पर बैठा कर घूमा रहे हैं। इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जय सिंह यादव की नजर इस पर पड़ी। इस पर जय सिंह ने विक्की पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अभिनेता ने उसके बाइक के नंबर प्लेट को अपने फिल्म के एक सीन में इस्तेमाल किया है। जय सिंह का कहना है कि उन्होंने इस गाड़ी को एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। इस बात से नाराज जय सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। 

पुलिस ने विक्की पर केस दर्ज कर लिया

जय सिंह यादव द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। इस पर बोलते हुए एसआई राजेंद्र सोनी का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने गैर-कानूनी काम किया है। इसमें दोषी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिल्म की टीम इंदौर में है, तो उनसे मिलकर इस मामले की जांच की जाएगी। 
 

Web Title: news actor Vicky Kaushal is booked by mp police for using his vehicle number in film sequence without permission of Indore resident

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे