NCB ने दीपिका, श्रद्धा व सारा से की मैराथन पूछताछ, धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज रवि प्रसाद हुए गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 26, 2020 09:52 PM2020-09-26T21:52:12+5:302020-09-26T21:52:12+5:30

एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद से पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाने के बाद धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने खुद के बारे में सफाई दी है।

NCB marathon interrogation of Deepika, Shraddha and Sara; Kshitij Ravi Prasad arrested for Dharma production | NCB ने दीपिका, श्रद्धा व सारा से की मैराथन पूछताछ, धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज रवि प्रसाद हुए गिरफ्तार

दीपिका, श्रद्धा व सारा (File photo)

Highlightsमिल रही जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम दिल्ली लौटकर डीजी को यह रिपोर्ट सौंप सकती है।एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद से धर्मा प्रोडक्शन के अनुभव चोपड़ा से हिंदी फिल्मोद्योग में ड्रग मामले के संबंध में पूछताछ की थी।

मुम्बई: मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद से पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, दीपिका, श्रद्धा व सारा अली खान से एनसीबी ने मैराथन पूछाताछ की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम दिल्ली लौटकर डीजी को यह रिपोर्ट सौंप सकती है। एनसीबी ने कहा कि इन तीनों अभिनेत्री को अभी क्लीन चिट नहीं मिली है।

इसके अलावा, एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ब्यूरो का एक दल शुक्रवार को प्रसाद को उपनगरीय वर्सोवा इलाके में क्षितिज को उनके घर से ले गया था। उनसे एनसीबी के बल्लार्ड एस्टेट कार्यालय में पूछताछ की गयी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ शनिवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोविड-19 समेत मेडिकल परीक्षणों के लिए अस्पताल ले जाया गया। ’’

शुक्रवार को एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के अनुभव चोपड़ा से हिंदी फिल्मोद्योग में ड्रग मामले के संबंध में पूछताछ की थी। शुक्रवार को एक बयान में निर्माता निर्देशक करण जौहर ने कहा था कि प्रसाद एक परियोजना के लिए अनुबंध के आधार पर एक कार्यकारी निर्माता के तौर पर धर्मा प्रोडक्शन से संबद्ध कंपनी धर्माटिक इंटरटेमेंट से जुड़े थे लेकिन बात नहीं बन पायी।

जौहर ने कहा कि अनुभव चोपड़ा एक सहायक निर्देशक के तौर पर महज कुछ समय के लिए उनके बैनर से जुड़े रहे और केवल दो प्रोजेक्ट पर काम किया। भाषा राजकुमार मनीषा मनीषा

Web Title: NCB marathon interrogation of Deepika, Shraddha and Sara; Kshitij Ravi Prasad arrested for Dharma production

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे