नेपोटिज्म से ज्यादा बॉलीवुड में नस्लवाद की समस्या है, बोले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी- मैंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी

By अनिल शर्मा | Published: October 13, 2021 07:56 AM2021-10-13T07:56:56+5:302021-10-13T08:19:38+5:30

नवाजुद्दीन ने कहा, मैंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और मुझे उम्मीद है कि सांवली त्वचा वाली अभिनेत्रियों को हीरोइन बनाया जाएगा, यह बहुत जरूरी है।

nawazuddin siddiqui racism is a problem in bollywood more than nepotism | नेपोटिज्म से ज्यादा बॉलीवुड में नस्लवाद की समस्या है, बोले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी- मैंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी

नेपोटिज्म से ज्यादा बॉलीवुड में नस्लवाद की समस्या है, बोले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी- मैंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी

Highlightsवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद से अधिक नस्लवाद की समस्या है नवाजुद्दीन ने ये बातें अपनी सह-कलाकार इंदिरा तिवारी के बारे में बात करते हुए कहीछोटे कद और अलग तरीके से दिखने की वजह से कई बार खारिज कर दिया गयाः नवाजुद्दीन

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद से अधिक नस्लवाद की समस्या है। नवाजुद्दीन ने ये बातें अपनी सह-कलाकार इंदिरा तिवारी के बारे में बात करते हुए कही। अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरियस मैन के बाद उन्हें एक और मुख्य भूमिका मिलेगी। उन्होंने कहा कि यही असली जीत होगी। नवाजुद्दीन ने कहा, मैंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और मुझे उम्मीद है कि सांवली त्वचा वाली अभिनेत्रियों को हीरोइन बनाया जाएगा, यह बहुत जरूरी है।

 बॉलीवुड हंगामा को दिए साक्षात्कार में नवाजुद्दी ने कहा, सुधीर साहब को सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान है, और उनकी विचार प्रक्रिया बहुत व्यावहारिक है। उन्होंने उसे (इंदिरा तिवारी) नायिका के रूप में लिया। नवाजुद्दीन ने आगे कहा,  मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि हमारे उद्योग में काफी ज्यादा नस्लवाद है। अगर उसे फिर से मुख्य भूमिका में लिया जाता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। सुधीर मिश्रा ने किया। लेकिन उपर जो बैठे हैं उनका क्या? भाई-भतीजावाद से ज्यादा, हमारे यहां नस्लवाद की समस्या है।

सीरियस मैन के अभिनेता ने आगे कहा, मैंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी, और मुझे उम्मीद है कि काले रंग की अभिनेत्रियों को नायिका बनाया जाएगा; यह बहुत जरूरी है। मैं त्वचा के रंग के बारे में भी बात नहीं कर रहा हूं; उद्योग में एक पूर्वाग्रह मौजूद है जिसे बेहतर फिल्मों के निर्माण के लिए समाप्त करने की आवश्यकता है ... मुझे कई वर्षों तक केवल इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि मैं छोटा हूं और मैं एक निश्चित तरीके से दिखता हूं, हालांकि मैं अब शिकायत नहीं कर सकता। लेकिन ऐसे और भी कई महान अभिनेता हैं जो इस तरह के पूर्वाग्रह का शिकार हो जाते हैं।

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट II में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी माझी में की गई अभिनय की भी लोगों ने जमकर तारीफ की थी। इन सबके अलावा नवाजुद्दीन ने सीरियस मैन, सेक्रेड गेम्स और रात अकेली है जैसी परियोजनाओं में दिखाई दिए। सेक्रेड गेम्स को अंतर्राष्ट्रीय EMMY के लिए भी नामांकित किया गया था।

Web Title: nawazuddin siddiqui racism is a problem in bollywood more than nepotism

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे