मोहतरमा मलाणा क्रीम लेकर ज्यादा बोल रही हैं, कंगना के बयान पर भड़के नवाब मलिक- सरकार तुरंत पद्मश्री वापस ले और गिरफ्तार करे

By अनिल शर्मा | Published: November 13, 2021 07:38 AM2021-11-13T07:38:16+5:302021-11-13T07:47:50+5:30

कंगना के बयान को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, हमे लगता है मोहतरमा मलाणा क्रीम ( भांग या आइस चरस, जिसकी हिमाचल में जबरदस्त खेती होती है) लेकर ज्यादा बोल रही हैं। मलाणा क्रीम का डोज ज्यादा हो गया है इसलिए उल-जलूल बातें कर रही हैं।

nawab malik furious over kangana india independence after 2014 statement government should take back Padma Shri and register a case and arrest | मोहतरमा मलाणा क्रीम लेकर ज्यादा बोल रही हैं, कंगना के बयान पर भड़के नवाब मलिक- सरकार तुरंत पद्मश्री वापस ले और गिरफ्तार करे

मोहतरमा मलाणा क्रीम लेकर ज्यादा बोल रही हैं, कंगना के बयान पर भड़के नवाब मलिक- सरकार तुरंत पद्मश्री वापस ले और गिरफ्तार करे

Highlightsनवाब मलिक ने कहा कि कंगना से पद्म श्री पुरस्कार वापस लेना चाहिएस्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के लिए उनपर मुकदमा दर्ज हो और तुरंत गिरफ्तार किया जाए

मुंबईः महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के 1947 में मिली आजादी को लेकर 'वह आजादी नहीं भीख थी...आजादी 2014 में मिली' बयान पर रनौत के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। मलिक ने कहा कि मोहतरमा मलाणा क्रीम ( भांग या आइस चरस, जिसकी हिमाचल में जबरदस्त खेती होती है) लेकर ज्यादा बोल रही हैं।

मलिक ने कहा कि रनौत ने लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया और केंद्र को उनसे पद्म श्री पुरस्कार वापस लेना चाहिए। बकौल मलिक- लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। उन्होंने लाखों लोगों की आहूति को अपमान करने का काम किया है। गांधीजी से लेकर सभी स्वतंत्र सेनानी जिन्होंने एक लंबे अरसे तक लड़ाई लड़ी थी, उनको अमानित करने का काम किया है।

महाराष्ट्र के मंत्री ने कंगना पर गुस्सा जाहिर करते हुए आगे कहा, हमे लगता है मोहतरमा मलाणा क्रीम ( भांग या आइस चरस, जिसकी हिमाचल में जबरदस्त खेती होती है) लेकर ज्यादा बोल रही हैं। मलाणा क्रीम का डोज ज्यादा हो गया है इसलिए उल-जलूल बातें कर रही हैं। एनसीपी नेता ने केंद्र सरकार से मांग की कि अभिनेत्री का पद्मश्री तत्काल रूप से वापस ले। और देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने को लेकर उनपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करे।

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना के विवादित बयान पर कहा कि, हमारी आज़ादी को भीख कोई मानसिक रूप से असंतुलित ही कहेगा...वह आजादी जिसके लिए लाखों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं। कंगना ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में 1947 में मिली आजादी पर कहा था, वह आज़ादी नहीं भीख थी...आज़ादी 2014 में मिली।

Web Title: nawab malik furious over kangana india independence after 2014 statement government should take back Padma Shri and register a case and arrest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे