'भारत रत्न मेरे पिता के नाखून के बराबर', ऐक्टर बालकृष्ण ने कहा- कौन है एआर रहमान, हुए ट्रोल

By अनिल शर्मा | Published: July 22, 2021 01:26 PM2021-07-22T13:26:13+5:302021-07-22T14:36:12+5:30

 आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी राम राव के छोटे बेटे नंदमुरी बालकृष्ण ने साक्षात्कार में कहा कि उन्हें नहीं पता कि एआर रहमान कौन हैं। वहीं पुरस्कारों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न उनके पिता एनटीआर के नाखून के बराबर है।

Nandamuri Balakrishna say Bharat Ratna is equal to my father nail said who is AR Rahman netizens troll | 'भारत रत्न मेरे पिता के नाखून के बराबर', ऐक्टर बालकृष्ण ने कहा- कौन है एआर रहमान, हुए ट्रोल

'भारत रत्न मेरे पिता के नाखून के बराबर', ऐक्टर बालकृष्ण ने कहा- कौन है एआर रहमान, हुए ट्रोल

Highlightsतेलुगु टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में बालकृष्ण ने कहा कि वह नहीं जानते कि एआर रहमान कौन हैकहा- उसने ऑस्कर जीता और मुझे यह भी नहीं पता कि वह कौन हैअपने ताजा बयान को लेकर काफी विवादों में आ गए हैं

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण अपने एक विवादास्पद बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बालकृष्ण ने टीवी9 तेलुगु डिजिटल को दिए साक्षात्कार में ना सिर्फ मशहूर संगीतकार एआर रहमान को जानने से इनकार कर दिया बल्कि पुरस्कारों को लेकर भी विवादित बयान दिया है। 

 आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी राम राव के छोटे बेटे नंदमुरी बालकृष्ण ने साक्षात्कार में कहा कि उन्हें नहीं पता कि एआर रहमान कौन हैं। वहीं पुरस्कारों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न उनके पिता एनटीआर के नाखून के बराबर है। बालकृष्ण ने कहा, मुझे नहीं पता कि एआर रहमान कौन है। उसने ऑस्कर जीता और मुझे यह भी नहीं पता कि वह कौन है। वह एक दशक में एक बार हिट गाने देता है।

साक्षात्कार प्रसारण होने के बाद एआर रहमान के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर बालकृष्ण की जमकर आलोचना की है। तो वहीं अन्य ने उनका समर्थन भी किया। रहमान के बारे में बालकृष्ण के बयान का इस्तेमाल करते हुए फिल्म समीक्षक सुभकीर्तन ने लिखा कि वह यह भी नहीं जानती हैं कि नंदामुरी बालकृष्ण कौन हैं। 'हू इज बालकृष्ण' हैशटैग के साथ एक अन्य ट्विटर यूजर ने उन्हें दक्षिण भारत में भाई-भतीजावाद का पहला और बेहतरीन उत्पाद बताया।

एक अन्य ट्विटर हैंडल ने एक तस्वीर साझा की जो एआर रहमान की उपलब्धियों के बारे में बताया। यूजर ने बालकृष्ण और रहमान की तुलना एक मीम के जरिए की और ऐक्टर पर निशाना साधा।

 

बता दें, बालकृष्ण नंदमुरी ने 14 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसके बाद तेलुगु सिनेमा में कई हिट फिल्में दी। उनकी पहली फिल्म तातम्मा कला 1974 में रिलीज हुई थी।

Web Title: Nandamuri Balakrishna say Bharat Ratna is equal to my father nail said who is AR Rahman netizens troll

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे