फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगे मुन्ना भाई और सर्किट! निर्देशक राजकुमार हिरानी ने जगाई उम्मीद

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 30, 2023 12:40 PM2023-12-30T12:40:03+5:302023-12-30T12:41:38+5:30

एक साक्षात्कार में राजकुमार हिरानी ने कहा कि मुन्ना भाई के साथ हमारा संघर्ष यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट अभी तक पड़ी हुई हैं।

Munna Bhai and Circuit will be seen again on the big screen Director Rajkumar Hirani raised hopes | फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगे मुन्ना भाई और सर्किट! निर्देशक राजकुमार हिरानी ने जगाई उम्मीद

साल 2003 में आई थी फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.

Highlightsफिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया थादर्शक इसके अगले भाग का इंतजार कर रहे हैंमुन्ना भाई-3 के आने की उम्मीद जग गई है

नई दिल्ली: साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. को आज भी सिनेमा के इतिहास की सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म में मुन्ना भाई (संजय दत्त) और सर्किट (अरशद वारसी) के किरदारों को आज भी याद किया जाता है। फिल्म ने इतनी शानदार सफलता हासिल की कि 2006 में 'लगे रहो मुन्ना भाई' के नाम से इसका अगला भाग आया। 

हालांकि 2006 में आई 'लगे रहो मुन्ना भाई' के बाद से ही दर्शक इसके अगले भाग का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसका तीसरा भाग कब आएगा, आएगा भी या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हाल ही में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इसे लेकर कुछ ऐसा कहा है जिससे मुन्ना भाई-3 के आने की उम्मीद जग गई है।

दरअस हाल ही में एक साक्षात्कार में  राजकुमार हिरानी ने कहा कि मुन्ना भाई के साथ हमारा संघर्ष यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट अभी तक पड़ी हुई हैं। राजकुमार हिरानी ने कहा कि वह तीसरी फिल्म के साथ तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे जब तक कि पिछली दो फिल्मों जैसी शानदार स्क्रिप्ट न मिल जाए। राजकुमार हिरानी ने ये भी साफ किया कि मुन्नाभाई का अगला भाग बनाने का उनका मन है लेकिन अभी इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

राजकुमार हिरानी ने ये भी बताया कि संजय दत्त से अक्सर उनकी बात होती रहती है और वह कहते हैं कि फिल्म का अगला भाग बनाना चाहिए। हिरानी ने कहा कि अभी  डंकी खत्म हुई है तो अब मैं पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा। उन्होंने कहा कि मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है। 

मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. में संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी और जिमी शेरगिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'लगे रहो मुन्ना भाई' में विद्या बालन नायिका की भूमिका में थीं। 

Web Title: Munna Bhai and Circuit will be seen again on the big screen Director Rajkumar Hirani raised hopes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे