मुंबई: अभिनेत्री जीनत अमान ने बिजनेसमैन पर लगाया रेप का आरोप, गिरफ्तार
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 23, 2018 13:34 IST2018-03-23T13:08:51+5:302018-03-23T13:34:47+5:30
जीनत अमान ने एक महीने पहले भी इसी कारोबारी पर पीछा करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी।

अभिनेत्री जीनत अमान रेप: Veteran Actress Zeenat Aman Registers Rape Complaint Against Businessman, Juhu Police Station in Mumbai
मुंबई, 23 मार्च। मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने एक बिजनेसमैन पर रेप का आरोप लगाते हुए जुहू पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने आरोपी बिजनेमैन को गिरफ्तार कर लिया है।
जीनत अमान ने करीब एक महीने पहले इसी कारोबारी पर पीछा करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने इस कारोबारी के खिलाफ स्टॉकिंग और धमकी देने के आरोप में केस भी दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था।
#UPDATE: Rape case filed by veteran actress has been transferred to crime branch. Accused was arrested last night. ((Earlier tweet identifying actress has been deleted) #Mumbai
— ANI (@ANI) March 23, 2018
जीनत द्वारा पुलिस दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम सरफराज उर्फ अमन खन्ना है। अमन पिछले कई दिनों से जीनत अमान का पीछा कर रहा था और वह व्हाट्सऐप पर उन्हें अश्लील मैसेज भी भेज रहा था। उस पर एक्ट्रेस के घर में घुसकर बदतमीजी करने और सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का भी आरोप है।
पिछली शिकायत में पुलिस ने सरफराज उर्फ अमन पर पुलिस ने पीछा करने के मामले धारा 354 (D) और महिला को सरेआम धमकाने के खिलाफ आईटी ऐक्ट 509 के तहत मामला दर्ज किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन फिल्ममेकिंग और रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय है। उसके खिलाफ मुंबई के बांगुर नगर में भी कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।