सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- CBI को नहीं सौंपा जाएगा मामला, मुंबई पुलिस कर रही जांच

By मनाली रस्तोगी | Published: July 29, 2020 08:02 PM2020-07-29T20:02:24+5:302020-07-29T20:02:55+5:30

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि सुशांत सुसाइड केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और इसे सीबीआई को नहीं दिया जाएगा।

Mumbai police is investigating Sushant Singh Rajput's death case it will not be transferred to CBI | सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- CBI को नहीं सौंपा जाएगा मामला, मुंबई पुलिस कर रही जांच

सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- CBI को नहीं सौंपा जाएगा मामला, मुंबई पुलिस कर रही जांच

Highlights34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थीमहाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख न्जे सीबीआई जांच को कहा ना

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस अब तक 37 से ज्यादा लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर चुकी है। वहीं, पुलिस की जांच अभी भी जारी है। मगर अब फैंस के साथ कई सेलेब्स भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अब इसपर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है।

सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा मामला

उन्होंने हाल ही में बताया, 'मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये केस सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा।' बता दें, देशमुख ने हाल ही में कहा था, '37 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का स्टेटमेंट एक या दो दिनों में रिकॉर्ड किया जाएगा। करण जौहर के मैनेजर से भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि, जरूरत पड़ने पर करण जौहर को भी बुलाया जा सकता है। कंगना रनौत को भी समन भेजा गया है।' सुशांत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।

14 जून को किया सुसाइड

मालूम हो, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस के साथ फिल्म क्रिटिक्स काफी पसंद कर रहे हैं। 

Web Title: Mumbai police is investigating Sushant Singh Rajput's death case it will not be transferred to CBI

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे