'मुल्क' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, आतंकवाद, धर्म और कानून के बीच फंसा एक बेबस परिवार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 9, 2018 05:03 PM2018-07-09T17:03:41+5:302018-07-09T17:03:41+5:30

फिल्म का ट्रेलर कोर्ट में एक परिवार की बेबसी और न्याय की जंग को दर्शा रहा है। फिल्म का ट्रेलर एक परिवार की कहानी दिखा रहा है जिस पर जिहाद के नाम पर आतंकी होने का आरोप लगा दिया गया है। 

Mulk rishi kapoor taapsee pannu news release, ashutosh rana | 'मुल्क' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, आतंकवाद, धर्म और कानून के बीच फंसा एक बेबस परिवार

'मुल्क' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, आतंकवाद, धर्म और कानून के बीच फंसा एक बेबस परिवार

मुंबई, 9 जुलाई: ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी में ऐसे दमदार डायलॉग्स है जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। फिल्म का ट्रेलर कोर्ट में एक परिवार की बेबसी और न्याय की जंग को दर्शा रहा है। फिल्म का ट्रेलर एक परिवार की कहानी दिखा रहा है जिस पर जिहाद के नाम पर आतंकी होने का आरोप लगा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, मोटापे की वजह से आया हार्ट अटैक!

आशुतोष राणा कोर्ट में जिरह करते हुए कहते हैं- ‘ये धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं और फिर बाद में कहते हैं कि हर मुसलमान ऐसा नहीं होता… तो फिर कौन-कौन कैसा है ये कौन बताएगा।’ उसके बाद एक और दमदार डायलॉग आशुतोष राणा का जिसमे में वह कहते हैं कि 'इनके सामाज में बच्चे बहुत ज़्यादा है न इसलिए उसमे एकाद सदस्य को जिहाद के काम में लगा दिया जाता है।' वहीँ दूसरी तरफ ऋषि कपूर आतंकवादियों का हमदर्द होने का आरोप झेल रहे हैं और तापसी पन्नू जो की उनकी वकील हैं उनसे कहतें हैं, 'तुम साबित करो मेरा प्यार मेरे मुल्क के लिए वरना मैं ये बहस हार जाऊंगा।' 

ये भी पढ़ें: सनी लियोनी के पोर्न फिल्मों में काम करने के भी कुछ थे उसूल, सिर्फ इस एक शर्त पर की थी फिल्में साइन

दूसरी तरफ ऋषि कपूर कोर्ट रूम के भीतर एक डायलॉग बोलते हैं- ‘ये मेरा भी उतना ही घर है जितना कि आपका, आप मेरी और ओसामा बिन लादेन की दाढ़ी में फर्क नहीं कर पा रहे तो भी मुझे हक है मेरी सुन्नत निभाने का’। फिल्म के ट्रेलर बहुत जबरदस्त है और दमदार डायलॉग्स से भरा हुआ है। फिल्म में तापसी पन्नू और आशुतोष राणा एक वकील के किरदार में हैं। ऋषि कपूर एक मुस्लिम के किरदार में हैं जिनके पूरे परिवार पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगा दिया जाता है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Mulk rishi kapoor taapsee pannu news release, ashutosh rana

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे