पीएम मोदी को सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा खत-सीबीआई जांच की कर रहे हैं मांग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 16, 2020 08:21 AM2020-07-16T08:21:05+5:302020-07-16T08:21:05+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को खत लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रहा है

mp subramanian swamy writes a letter to pm modi | पीएम मोदी को सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा खत-सीबीआई जांच की कर रहे हैं मांग

सुब्रणयम स्वामी ने पीएम मोदी को लिखा खत (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थीफैंस और कुछ स्टार्स सुशांत के निधन की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। एक्टर के निधन को एक महीना पूरा हो गया है। एक्टर के निधन से लोग अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं।   अब तक इस मामले में करीब 32 से अधिक लोगों का बयान भी दर्ज हो चुका है। वहीं,फैंस और कुछ स्टार्स सुशांत के निधन की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

स्वामी ने पीएम मोदी को खत लिखकर की मांग

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को खत लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रहा है ।इस पत्र में लिखा है, 'मेरे एसोसिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है।'

मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं। ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके। चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों की राय है। जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है। इसलिए जनता के भरोसे के लिए मैं यह मांग करता हूं कि मुंबई पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे


इसलिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस पहले ही कोरोना वायरस पैंडेमिक और दूसरे मामलों में व्यस्त है। जनता के भरोसे को बहाल करने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।

स्वामी ने वकील किया हायर

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने वकील के नियुक्त होने की बात खुद सोशल मीडिया पर बताई है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है

इतना ही नहीं अपने दूसरे ट्वीट में स्वामी ने इस बात का जिक्र किया है कि इशकरण सिंह भंडारी संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत मामले के लिए सभी डेटा एकत्र करेंगे। वहीं, ट्विटर पर #CBIForSonOfBihar ट्रेंड कर रहा है। और सोशल मीडिया पर फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 
 

Web Title: mp subramanian swamy writes a letter to pm modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे