एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की वीर दास को चेतावनी, कहा- माफी मांगे वरना नहीं होने देंगे शहर में कार्यक्रम

By अनिल शर्मा | Published: November 18, 2021 04:35 PM2021-11-18T16:35:02+5:302021-11-18T16:53:54+5:30

वीर दास की विवादित कविता को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने उनका समर्थन किया है।

mp minister narottam mishra warning to vir das toapologize for 2 indias | एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की वीर दास को चेतावनी, कहा- माफी मांगे वरना नहीं होने देंगे शहर में कार्यक्रम

एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की वीर दास को चेतावनी, कहा- माफी मांगे वरना नहीं होने देंगे शहर में कार्यक्रम

Highlightsएमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीर दास का समर्थन करने के लिए कपिल सिब्बल और शशि थरूर को आड़े हाथों लियामंत्री ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम कर आए हैं

भोपालः वीर दास की कविता- 'दो भारत (2 Indias)' को लेकर उठे विवाद पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है।  कॉमेडियन के 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' बयान पर मिश्रा ने कहा कि वीर दास जब तक अपने बयान पर आधिकारिक खेद नहीं जताएंगे तब तक एमपी में उनके‌ कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।

वीर दास की विवादित कविता को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने उनका समर्थन किया है।  जहां भी भारत को बदनाम करने की बात आती है, कांग्रेस उससे जुड़ जाती है।

गौरतलब है कि कॉमेडियन वीर दास के '2 इंडियाज़' वीडियो की आलोचना पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि किसी को इस पर कोई संदेह नहीं कि 2 भारत हैं। बस हम नहीं चाहते कि यह बात कोई भारतीय दुनिया को बताए। हम असहिष्णु और ढोंगी हैं। 

अपने बयान में राहुल गांधी का नाम लेते हुए एमपी मंत्री ने कहा, राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत को बदनाम कर आए हैं। कमलनाथ जी महान भारत की जगह बदनाम भारत की बात करते हैं। वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक तौर पर खेद नहीं जताते, तब तक मध्यप्रदेश में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।

वीर दास ने अपनी कविता आई कम फ्रॉम टू इंडियाज में कहा था- ‘‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’’

कॉमेडियन की कविता पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने वीर दास को अपराधी करार दिया । इसके साथ ही कॉमेडियन के पुराने ट्वीट शेयर किए और कहा, घटिया भारतीय आदमी का उदाहरण जो किसी भी काम का नहीं है...इसलिए वह अपने जैसे घटिया और सेक्सिस्ट-रेसिस्ट लोगों को अपना घटियापन बेचता है।

Web Title: mp minister narottam mishra warning to vir das toapologize for 2 indias

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे