Movie ‘Paltan’ World Television (TV) Premiere: देशभक्ति से भरी फिल्म 'पलटन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये घर बैठे इस चैनल पर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 11, 2019 08:06 AM2019-01-11T08:06:47+5:302019-01-11T08:06:47+5:30

Movie Paltan World TV Premiere (Movie Paltan World Television Premiere | मूवी पलटन वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी पलटन वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित फिल्म 'पलटन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आप देख सकते हैं अपने टेलीविज़न पर 26 जनवरी को. जानिए किस चैनल पर और कितने बजे आ रहा है मूवी ' 'पलटन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर -

Movie Paltan World Television (TV) Premiere on 26th January at 6 PM on Zee Cinema | Movie ‘Paltan’ World Television (TV) Premiere: देशभक्ति से भरी फिल्म 'पलटन' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये घर बैठे इस चैनल पर

Movie Paltan World TV Premiere | Movie Paltan World Television Premiere | मूवी पलटन वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी पलटन वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ,  हर्षवर्धन राणे, ईशा गुप्ता, सोनल चौहान के अभिनय से सजी और  भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित मूवी पलटन का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 जनवरी को शाम 6 बजे ज़ी सिनेमा पर आप अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन  बुलन्दी और बॉर्डर जैसी सुपरहिट फ़िल्मों के निर्देशक जेपी दत्ता ने किया है. ये फिल्म भारतीय सेना द्वारा साल 1965 में सिक्किम को बचाने के लिए चीन के सान से साथ भिड़ने की है. इस फिल्म में  जेपी दत्ता ने युवा कलाकारों को मौक दिया है. फिल्म के लोकेशन काफी रियल दिखते हैं. 

फिल्म की कहानी में नहीं है दम: जेपी दत्ता ने खुद ही इस पूरी फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है. जेपी द्दत्ता ने सोचा तो सही है लेकिन फिल्म देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि फिल्म में कहानी में डिमांड से ज्यादा कुछ दिखाया गया है. फिल्म कई बार बोझिल भी देखने में लगती है. 

फिल्म में एक्शन ठीक-ठाक: फिल्म बहुत ज्यादा इमोशनल नहीं है. फिल्म के लिए जो चीन और भारत के जंग का जो मामला उठाया गया है, वह और बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था, लेकिन ओवरऑल फिल्म आपको ज्यादा बोर नहीं करती है. फिल्म में एक्शन भी ठीक-ठाक दिखाए गए हैं. फिल्म के अंत में जेपी दत्ता अपने सभी मसालों के साथ भारतीय जवानों की जीत दिखाने में कामयाब हो जाते हैं.

एक्टिंग में नहीं लग रहा है दम: सोनू सूद ने मेजर बिशन सिंह और अर्जुन रामपाल ने लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह के किरदार के साथ न्याय किया है. लेकिन इसी के साथ हर्षवर्धन राणे और गुरमीत चौधरी की अदाकारी में दम नहीं लग रहा है. वहीं लव सिन्हा अतर सिंह के किरदार में अच्छे लगे हैं.  लेकिन सिद्धांत कपूर ने पूरी फिल्म में कुछ खास नहीं किया है. ये तो रही भारतीय सेना की बात, लेकिन जो कलाकार फिल्म में चीनी सेना का किरदार निभा रहे हैं, उनकी एक्टिंग में बिल्कुल दम नहीं लग रहा है.

English summary :
Movie Paltan World TV Premiere (Movie Paltan World Television Premiere): Watch Movie Paltan World TV Premiere on 26th January 2019 on Zee Cinema at 6:00 PM.


Web Title: Movie Paltan World Television (TV) Premiere on 26th January at 6 PM on Zee Cinema

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे