मिका सिंह, गुरु रंधावा, अपारशक्ति खुराना और रमित संधू भूषण कुमार के चैनल को नंबर वन बनाने के लिए आए आगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 13, 2019 08:40 AM2019-03-13T08:40:14+5:302019-03-13T08:40:14+5:30

देश के प्रमुख गायक मीका सिंह, गुरु रंधावा, भूषण कुमार द्वारा टी-सीरीज को दुनिया भर में भारत का नंबर एक यूट्यूब चैनल बनाने के मकसद से उनके समर्थन में आगे आये है।

mika singh guru randhawa aparashakti khurana and ritam sandhu come forward to make bharat youtube cahnnel number one | मिका सिंह, गुरु रंधावा, अपारशक्ति खुराना और रमित संधू भूषण कुमार के चैनल को नंबर वन बनाने के लिए आए आगे

मिका सिंह, गुरु रंधावा, अपारशक्ति खुराना और रमित संधू भूषण कुमार के चैनल को नंबर वन बनाने के लिए आए आगे

देश के प्रमुख गायक मीका सिंह, गुरु रंधावा, भूषण कुमार द्वारा टी-सीरीज को दुनिया भर में भारत का नंबर एक यूट्यूब चैनल बनाने के मकसद से उनके समर्थन में आगे आये है।

मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर भारत को नंबर एक बनाने के प्रति अपना समर्थन करते हुए लिखा, "आप पर गर्व है भाजी :) :) आपके पास आपके पिता का आशीर्वाद है, जो @TSeries के निर्माता हैं जिन्होंने इतने सारे गायकों को मौका दिया है। आप अब वही कर रहे हैं, नई प्रतिभाओं के साथ अच्छे संगीत को बढ़ावा दे रहे हैं। भगवान आपका भला करे। इसमें कोई शक नहीं कि @TSeries चैनल दुनिया भर में नंबर 1 है। जय माता दी "

गुरु रंधावा ने भी ट्वीट किया,"चलिए यह कर दिखाते है। भारत http://YouTube.com/tseries पर जाएं और सब्सक्राइब करें "

जहां भारतीय कलाकार टी-सीरीज को नंबर वन बनाने के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं, वहीं रमीत संधू जैसे एनआरआई कलाकार ने भी इस पर अपना समर्थन जाहिर करते हुए ट्वीट,"यह जान कर बेहद रोमांचक महसूस हो रहा है कि @ tseries.official, दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बनने की राह पर है! बधाई हो! @itsBhushanKumar
आपको यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं कि इस साल रिलीज होने के लिए क्या तैयार है 🏼"

वरुण धवन और अनिल कपूर के बाद अब अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा,"आप भारत को जीत दिला सकते हैं! @TSeries YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें और इसे दुनिया का सबसे बड़ा बनाने में मदद करें। गुड लक @itsBhushanKumar यह जानकर बेहद रोमांचक महसूस हो रहा है कि @ Tseries, दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बनने की कगार पर है! चलो सभी #BharatWinsYouTube यह सुनिश्चित करने के लिए इसे सब्सक्राइब करें।"

बिज़नेस में अग्रणी संगीत कंपनी होने के नाते, टी-सीरीज़ ने फिल्मों और गानों के साथ-साथ एल्बम के साथ भी अपने लिए जगह बना ली है। 13 मार्च 2006 को स्थापित किये गए इसमें 29 उप-चैनल, गाने और फिल्म ट्रेलर शामिल हैं।

टी-सीरीज़ पिछले तीन दशकों से संगीत उद्योग का हिस्सा है, जिसके पास भाषाओं और शैलियों में संगीत की एक विस्तृत सूची है।

Web Title: mika singh guru randhawa aparashakti khurana and ritam sandhu come forward to make bharat youtube cahnnel number one

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे