इरफान खान के निधन से दुख में डूबे मनोज तिवारी, Tweet करके लिखा-विश्वास नहीं हो रहा है पर इसको स्वीकार करना होगा...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 29, 2020 04:20 PM2020-04-29T16:20:53+5:302020-04-29T16:20:53+5:30

आज इरफान हम सबके बीच नहीं रहे हैं। एक्टर ने निधन पर फैंस से लेकर हर कोई शोक में डूब में गए हैं। ऐसे में राजनेताओं ने इरफान ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Manoj Tiwari is saddened by the death of Irrfan Khan | इरफान खान के निधन से दुख में डूबे मनोज तिवारी, Tweet करके लिखा-विश्वास नहीं हो रहा है पर इसको स्वीकार करना होगा...

फाइल फोटो

Highlightsइरफान खान का बुधवार का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया टीवी से लेकर सिनेमा के बड़े पर्दे तक अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अपनी एक्टिंग से हर उम्र के लोगों को मुरीद बनाने वाले इरफान खान का बुधवार का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। टीवी से लेकर सिनेमा के बड़े पर्दे तक अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

'मकबूल' से लेकर 'लाइफ इन ए मेट्रो', पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, पीकू, हिंदी मीडियम सहित कई ऐसी फिल्में हैं जिसने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई। आज इरफान हम सबके बीच नहीं रहे हैं। एक्टर ने निधन पर फैंस से लेकर हर कोई शोक में डूब में गए हैं। ऐसे में राजनेताओं ने इरफान ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आईएनए की खबर के अनुसार भाजपा नेता मनोज तिवारी  ने कहा है कि इरफान खान एक एक्टर होने के साथ-साथ कई लोगों के लिए अभिनय के स्कूल की तरह भी थे। उनके हिस्से में 'हासिल', 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्में और कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में उन्हें कई बड़े-बड़े अवॉर्ड भी मिले।


मनोज ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है पर इसको स्वीकार करना होगा। मैं मालिक से प्रार्थना करता हूं कि इरफान खान को अपने चरणों में स्थान दे और उनके सभी चाहने वालों और परिवार वालों को ये दुख बर्दाश्त करने की शक्ति दे।

बता दें कि इरफान खान को पेट के संक्रमण के बाद मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। इरफान खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। उनकी 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। हालांकि, लॉकडाउन के कारण वह मां के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सके थे।

Web Title: Manoj Tiwari is saddened by the death of Irrfan Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे