आदिपुरुष का बचाव करने के बाद मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, ट्वीट कर कही ये बात, जानें

By मनाली रस्तोगी | Published: July 8, 2023 09:49 AM2023-07-08T09:49:11+5:302023-07-08T09:50:52+5:30

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष को लेकर कई हफ्तों के विवाद के बाद आखिरकार फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सार्वजनिक माफी जारी कर दी है।

Manoj Muntashir Issues Public Apology After Defending Adipurush | आदिपुरुष का बचाव करने के बाद मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, ट्वीट कर कही ये बात, जानें

आदिपुरुष का बचाव करने के बाद मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, ट्वीट कर कही ये बात, जानें

Highlightsआदिपुरुष लेखक मनोज मुंतशिर ने सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी है।मनोज ने ट्विटर पर स्वीकार किया कि फिल्म ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।ये फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी।

मुंबई: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष को लेकर कई हफ्तों के विवाद के बाद आखिरकार फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सार्वजनिक माफी जारी कर दी है। शनिवार को मनोज ने ट्विटर पर स्वीकार किया कि फिल्म ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके बाद उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!"

आदिपुरुष हिंदू पौराणिक महाकाव्य रामायण का रूपांतरण है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है जिसमें प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई है, कृति ने जानकी की भूमिका निभाई है और सैफ ने लंकेश की भूमिका निभाई है। फिल्म में शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नागे भी हैं। ये फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी सियासत भी देखने को मिली।

Web Title: Manoj Muntashir Issues Public Apology After Defending Adipurush

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे