'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौन, कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 29, 2018 08:24 AM2018-12-29T08:24:46+5:302018-12-29T08:24:46+5:30

ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कांग्रेस के अंदर की उठापटक को दिखाया गया है.

manmohan singh asked about movie the accidental prime minister congress bjp | 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौन, कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौन, कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का अभी सिर्फ ट्रेलर ही जारी किया गया है, लेकिन फिल्म को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. हालांकि स्वयं मनमोहन सिंह इसे लेकर खामोश हैं. भाजपा ने फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस को घेरने की शुरुआत कर दी है.

कांग्रेस का कहना है कि यह भाजपा का खेल है. यह फिल्म पत्रकार संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है. बारू 10 साल तक संप्रग सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे थे. इस बीच, महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाई जानी चाहिए. यह फिल्म लोकसभा चुनाव से करीब तीन महीने पहले आ रही है, ऐसे में इसकी काफी चर्चा है.

ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कांग्रेस के अंदर की उठापटक को दिखाया गया है. इसमें संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है. मनमोहन सिंह पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में रिलीज हुआ. कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इस फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व डॉ. प्रधानमंत्री सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की.

अनुपम खेर ने निभाया मनमोहन सिंह का किरदार फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने और सोनिया गांधी का किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट ने निभाया है. राहुल गांधी की भूमिका में अर्जुन माथुर नजर आएंगे. फिल्म पर लोगों की आपत्ति को लेकर अनुपम खेर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''जितना वे विरोध करेंगे, फिल्म को उतना ही प्रचारित करेंगे. इस विषय पर किताब 2014 में ही आ गई थी तब कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं किया गया.''

उन्होंने कहा, ''जलियांवाला बाग या होलोकास्ट (द्वितीय विश्वयुद्ध के वक्त जर्मनी में हुआ नरसंहार) की घटना पर फिल्म बनाई जाए तो उसमें तथ्यों को नहीं बदला जा सकता.'' महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस की आपत्ति पर खेर ने कहा, ''हाल ही में राहुल गांधीजी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी पर बोला था. ऐसे में मेरा मानना है कि उन्हें उन लोगों को डांटना चाहिए कि आप लोग गलत काम कर रहे हो.''

फिल्म पर प्रतिबंध नहीं:

मप्र सरकार भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा इस संबंध में चल रही अफवाहों को शांत करने के लिए ट्वीटर पर सूचना जारी की गई है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. विभाग ने कहा कि मीडिया में चल रही फिल्म पर प्रतिबंध की खबर भ्रामक और गलत है.

फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप के साथ इस फिल्म पर विवाद पैदा हो गया है. कुछ समाचार माध्यमों ने खबर दी है कि डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी शीर्षक की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित इस फिल्म को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह सूचना जारी की गई है.  यहा कहा कांग्रेस नेताओं ने: फिल्म से जुड़े

भाजपा के एक ट्वीट के जवाब में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''भाजपा का यह दुष्प्रचार हमें मोदी सरकार से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं, बेरोजगारी, नोटबंदी त्रासदी, जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार पर सवाल करने से नहीं रोक सकता.'

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा तथा सच की जीत होगी. पार्टी नेता पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपा को पता है कि उनकी सरकार के पांच साल पूरे हो गए और उसके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए यह हथकंडे अपना रही है. 

English summary :
Watch Accidental Prime Minister Movie Review: 'The Accidental Prime Minister movie made on the political life of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh, trailer has just been released, but the political outburst has begun over the film. Though Manmohan Singh himself is silent about it. BJP has started to traverse the film by trailing the movie trailer from Twitter handle.


Web Title: manmohan singh asked about movie the accidental prime minister congress bjp

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे