बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ तो सरकार से बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पूछा सवाल, आखिर इन गरीब लोगों की गलती क्या है?

By अमित कुमार | Published: April 14, 2020 09:20 PM2020-04-14T21:20:06+5:302020-04-14T21:20:06+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी। लेकिन इसके बावजूद मुंबई में प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या में घर जाने के लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए हैं।

Mallika Sherawat requested the query Thousands of staff gathered in Bandra Mumbai | बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ तो सरकार से बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पूछा सवाल, आखिर इन गरीब लोगों की गलती क्या है?

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsघर भेजे जाने को लेकर बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर काफी समय तक हंगामा भी किया गया।मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ये प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए। दरअसल, मजदूरों को आज लॉकडाउन ख़त्म होने की उम्मीद थी। जिसके चलते वह स्टेशन पर इक्कठा हो गए। यहां से उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का किया। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि उनको जानकारी मिली थी कि आज यहां से ट्रेने चलेंगी।

घर भेजे जाने को लेकर रेलवे स्‍टेशन पर काफी समय तक हंगामा भी किया गया। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल भी पूछा। मल्लिका ने लोगों की इस भीड़ का वीडियो शेयर करते हुए पूछा, 'क्‍या सच में इन गरीब लोगों की गलती है?'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की, साथ ही प्रस्ताव किया कि जो क्षेत्र हॉटस्पाट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है । प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा । 

Web Title: Mallika Sherawat requested the query Thousands of staff gathered in Bandra Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे