'महाभारत' नहीं अब बड़े पर्दे पर 'रामायण' की तैयारी, तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म

By भाषा | Published: July 8, 2019 06:09 PM2019-07-08T18:09:34+5:302019-07-08T18:09:34+5:30

makers want to create a movie on Ramayana | 'महाभारत' नहीं अब बड़े पर्दे पर 'रामायण' की तैयारी, तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म

'महाभारत' नहीं अब बड़े पर्दे पर 'रामायण' की तैयारी, तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म

निर्माता मधु मंतेना ने सोमवार को बताया कि तीन भागों में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का सह-निर्देशन नितेश तिवारी और रवि उदयवार करने वाले हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘दंगल’ से चर्चित हुए नितेश और ‘मॉम’ के निर्देशक उदयवार ने इस श्रृंखला के लिये हाथ मिलाया है।

ये फिल्में हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेंगी और इसे थ्री डी में फिल्माया जायेगा। मंतेना के अलावा अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा भी इस फिल्म के निर्माण से जुड़े हैं। फिल्म का अनुमानित बजट 500 करोड़ रुपये है। तिवारी ने एक बयान में कहा, ‘‘मधु और रवि लंबे अर्से से मित्र रहे हैं।

अल्लू सर और नमित बेहतरीन हैं और एक रचनाकार के तौर पर श्रीधर की विश्वसनीयता अद्भुत है। अब हम सबको बस दुनिया को चकित करना है...।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राम और रावण के अलावा हर किरदार चाहे वह सीता, लक्ष्मण या हनुमान हों, सभी में यह बताने को कुछ खास होना चाहिए कि इस कथा को हम तीन श्रृंखला में क्यों ला रहे हैं।’’ उदयवार ने कहा कि वह इस फिल्म के निर्देशन को लेकर आशान्वित हैं। 

Web Title: makers want to create a movie on Ramayana

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे