सुशांत सुसाइड केस: अनिल देशमुख ने कहा- महेश भट्ट-करण जौहर से होगी पूछताछ, कंगना रनौत को भेजा गया समन

By मनाली रस्तोगी | Published: July 26, 2020 03:36 PM2020-07-26T15:36:45+5:302020-07-26T15:36:45+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। साथ में कंगना रनौत को भी समन भेजा जाएगा।

Mahesh Bhatt To Be Summoned By Mumbai Police In Sushant Singh Rajput's Case | सुशांत सुसाइड केस: अनिल देशमुख ने कहा- महेश भट्ट-करण जौहर से होगी पूछताछ, कंगना रनौत को भेजा गया समन

सुशांत सुसाइड केस: अनिल देशमुख ने कहा- महेश भट्ट-करण जौहर से होगी पूछताछ, कंगना रनौत को भेजा गया समन

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में 37 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है मुंबई पुलिसकंगना रनौत को भी समन भेजा गया है

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 37 लोगों के बयान दर्ज चुकी है। मालूम हो, पुलिस कई सेलेब्स के भी बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। इस लिस्ट में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद, यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली, मुकेश छाबड़ा, शनू शर्मा और संजना सांघी का नाम शामिल है।

अनिल देशमुख ने कही बड़ी बात

वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत आत्महत्या मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, '37 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का स्टेटमेंट एक या दो दिनों में रिकॉर्ड किया जाएगा। करण जौहर के मैनेजर से भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि, जरूरत पड़ने पर करण जौहर को भी बुलाया जा सकता है। कंगना रनौत को भी समन भेजा गया है।' बता दें, हाल ही में अनिल देशमुख ने कहा था कि सुशांत मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

पेशेवर प्रतिद्वंद्विता को लेकर भी जांच जारी

बता दें, सुशांत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। मालूम हो, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस के साथ फिल्म क्रिटिक्स काफी पसंद कर रहे हैं। 

Web Title: Mahesh Bhatt To Be Summoned By Mumbai Police In Sushant Singh Rajput's Case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे