महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, अब इस फिल्म के जरिए एक्टिंग में करेंगी डेब्यू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2025 16:48 IST2025-01-30T16:46:53+5:302025-01-30T16:48:45+5:30

महाकुंभ मेला 2025 में माला बेचते हुए मोनालिसा ने अपने मासूम आकर्षण और लुभावनी सुंदरता से कई लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया। 

Maha Kumbh's viral girl Monalisa's luck shines, now she will debut in acting through this film | महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, अब इस फिल्म के जरिए एक्टिंग में करेंगी डेब्यू

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, अब इस फिल्म के जरिए एक्टिंग में करेंगी डेब्यू

Maha Kumbh's viral girl Monalisa: इंदौर की युवती मोनालिसा भोसले, जो प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में माला बेचते हुए देखी गई थी, इंटरनेट सनसनी बन गई, अब सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। उन्हें फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा की आगामी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में एक भूमिका की पेशकश की गई है। महाकुंभ मेला 2025 में माला बेचते हुए मोनालिसा ने अपने मासूम आकर्षण और लुभावनी सुंदरता से कई लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया। 

उनकी प्रसिद्धि ने निर्देशक सनोज मिश्रा का ध्यान आकर्षित किया, जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों को संबोधित करने वाली फिल्मों पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं। मिश्रा, जिन्होंने पहले 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का निर्देशन किया था, ने मोनालिसा को अपनी अगली परियोजना में एक भूमिका देने का फैसला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्माता ने मोनालिसा के पिता से फोन पर बात की है और बुधवार को महेश्वर में अनुबंध पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा की भूमिका

'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा का किरदार उनके असल जीवन के संघर्षों को दर्शाता है। ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, सनोज मिश्रा ने बताया, "मोनालिसा एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह खानाबदोश हैं और उनका परिवार अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मालाएं बेचकर घूमता है। 

उनका किरदार मणिपुर के एक रिटायर्ड आर्मी जवान की बेटी का है, जो सेना में जाना चाहती है। यही उसका सपना है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है, किन-किन संघर्षों का सामना करना पड़ता है और कैसे वह अपने सपने को पूरा कर पाती है, यही सब फिल्म की कहानी है।"

भूमिका के लिए उसे तैयार करने के लिए मिश्रा और उनकी टीम उसे बुनियादी अभिनय प्रशिक्षण प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, "मैं उसे अपने स्टूडियो में बुलाऊंगा। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उसका अभिनय उसके मूल स्वभाव (उसकी बेफिक्री और मासूमियत) के अनुरूप हो।"

अतिरिक्त मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, द डायरी ऑफ़ मणिपुर का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये है, और फिल्मांकन फरवरी में शुरू होने वाला है।

Web Title: Maha Kumbh's viral girl Monalisa's luck shines, now she will debut in acting through this film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे