Madhubala Death Anniversary: दर्द से भरा था सौंदर्य की मल्लिका मधुबाला का जीवन, ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी मौत की भविष्यवाणी

By अमित कुमार | Published: February 23, 2020 07:14 AM2020-02-23T07:14:47+5:302020-02-23T07:14:47+5:30

बेहद कम उम्र में अपनी प्रतिभा और खूबसूरती से सभी का दिल जीतने वाली मधुबाला को बड़े पर्दे पर लाने का काम केदार शर्मा ने किया था। केदार शर्मा ने अपनी फिल्म 'नीलकमल' में राजकपूर के सामने मधुबाला को लॉन्च किया।

Madhubala Death Anniversary Mumtaz gave many hits like Mughal-e-Azam in career | Madhubala Death Anniversary: दर्द से भरा था सौंदर्य की मल्लिका मधुबाला का जीवन, ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी मौत की भविष्यवाणी

मधुबाला का असली नाम मुमताज था।

Highlightsराज कपूर, अशोक कुमार, दिलीप कुमार और देवानंद के साथ उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया गया।1960 में ‘मुगल-ए-आज़म’के रिलीज़ होते ही मधुबाला ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली।

हिंदी सिनेमा में जब भी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस का जिक्र होता है तो मधुबाला का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपनी खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली मधुबाला महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं थी। लेकिन मौत के बाद भी लोगों के जहन में वह एक खूबसूरत याद बनकर जिंदा रहीं। यही वजह है कि इतने सालों बाद भी उनका नाम लेते ही फैंस की बड़ी तादाद मधुबाला पर चर्चा करना शुरू कर देते हैं। 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला की मौत 36 साल की उम्र में बीमारी की वजह से 23 फरवरी 1963 को मुंबई में हो गई थी।

कहा जाता है कि मधुबाला को लेकर पहले ही एक ज्योतिष ने उनके माता-पिता को चेतावनी दे दी थी। मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज़ था। ज्योतिष ने उनके माता-पिता से कहा था कि मुमताज़ कामयाब तो बहुत होगी लेकिन उसका जीवन संकटों से घिरा रहेगा। हालांकि, वह ज्योतिष कौन था इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन उसकी भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई। 

बेहद कम उम्र में अपनी प्रतिभा और खूबसूरती से सभी का दिल जीतने वाली मधुबाला को बड़े पर्दे पर लाने का काम केदार शर्मा ने किया था। केदार शर्मा ने अपनी फिल्म 'नीलकमल' में राजकपूर के सामने मधुबाला को लॉन्च किया। इस फिल्म के बाद से ही मधुबाला को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। इसके बाद अशोक कमार संग 'महल' फिल्म के लिए भी मधुबाला की जमकर तारीफ हुई। 

दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद मधुबाला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राज कपूर, अशोक कुमार, दिलीप कुमार और देवानंद के साथ उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया गया।हालांकि, कुछ गलत फिल्मों के चयन की वजह से बीच में उनके करियर में रुकावट भी आई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 1960 में  ‘मुगल-ए-आज़म’के रिलीज़ होते ही मधुबाला ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली। 'अनारकली' का जिक्र होते ही आज भी मधुबाला की तस्वीर फैंस के जहन में सबसे पहले आती है।

Web Title: Madhubala Death Anniversary Mumtaz gave many hits like Mughal-e-Azam in career

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे