बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर बीते लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं। भले ऋषि देश से दूर हों लेकिन ट्विटर के जरिए सभी से संपर्क बना हुए हैं और हर एक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।
देशभर में आज चौथे चरण का चुनाव हो रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा अटेंशन मुंबई में पड़ रहे वोटों को मिल रहा है। जहां एक के बाद एक सेलिब्रिटिज वोट देने जा रहे हैं और लोगों को वोट करने की अपील करते भी दिखाई दे रहे हैं। कुछ सितारे तो ऐसे भी हैं जो इस साल अगर वोट नहीं भी दे पा रहे हैं तो उनमें सबसे ऊपर नाम ऋषि कपूर का है, उन्हें इस बात को बहुत गम हैं।
आज मुंबई में भी वोटिंग है। ऐसे में एक जागरूक नागरिक के नाते ऋषि कपूर ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन अमेरिका में इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी कि विदेश गए लोग कर सकें। ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैः न्यूयॉर्क में भारतीय कौन्सुलेट ऑफिस फोन करके पता किया कि विदेश में आए लोगों के लिए वोट डालने की कोई सुविधा है, लेकिन जवाब मिला नहीं है। लेकिन आप जहां भी हैं वोट डालना नहीं भूलें। जय हिंद! वंदे मातरम!'
ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं और नीतू कपूर उनके साथ हैं। बीते साल सितंबर में इलाज के लिए ऋषि विदेष गए थे। अब कहा जा रहा है कि वह जल्द ठीक होकर देश वापस आएंगे। ऋषि से मिलने कई बॉलीवुड सेलेब्स जा चुके हैं जिनकी फोटो भी सामने आ चुकी हैं। उनके अलावा उनके बेटे रणबीर भी पिता से मिलने अक्सर विदेश जाते रहते हैं।