विज्ञापन में वकील की पोशाक पहनकर विवाद में फंसे अमिताभ बच्चन, बार काउंसिल ने भेजा कानूनी नोटिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 2, 2018 10:42 AM2018-11-02T10:42:06+5:302018-11-02T10:42:06+5:30

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे सिताते कहे जाते हैं जो खुद को हमेशा विवादों से दूर रखने की कोशिश करते हैं।

legal notice of bar council to amitabh bachchan | विज्ञापन में वकील की पोशाक पहनकर विवाद में फंसे अमिताभ बच्चन, बार काउंसिल ने भेजा कानूनी नोटिस

विज्ञापन में वकील की पोशाक पहनकर विवाद में फंसे अमिताभ बच्चन, बार काउंसिल ने भेजा कानूनी नोटिस

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे सिताते कहे जाते हैं जो खुद को हमेशा विवादों से दूर रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब ऐसा कुछ हुआ है कि उनको विवादों ने घेर लिया है। एक विज्ञापन में वकील यानी अधिवक्ता की पोशाक पहनने को लेकर अमिताभ बच्चन को नोटिस जारी किया गया है।

खबरों के अनुसार मसालों के एक विज्ञापन में वकीलों जैसी पोशाक पहनने पर दिल्ली बार काउंसिल ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है। मसाला कंपनी, यूट्यूब और एक मीडिया हाउस को भी काउंसिल ने नोटिस भेजा है। काउंसिल के द्वारा कहा गया है कि भविष्य में इस विज्ञापन का प्रयोग ना किया जाए।

हाल ही में दिल्ली बार कौंसिल ने अभिनेता अमिताभ बच्चन, मसाला कंपनी, यू ट्यूब और एक मीडिया घराने के खिलाफ विज्ञापन में अधिवक्ताओं की पोशाक का इस्तेमाल करने के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि विज्ञापन के दौरान बिगबी के द्वारा पहनी गई पोशाक कानूनी पेशे की गरिमा को कमजोर करता है।

वहीं, दिल्ली पर बार काउंसिल के अध्यक्ष केसी मित्तल का कहना है कि विज्ञापन में वकीलों की पोशाक पहनना गलत है। यह पेशे की गरिमा को कम करता है। 
नोटिस जारी होने की खबरों के बीच ही अमिताभ ने एक ट्वीट किया, “जिसकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती, उसकी बदनामी शुरू की जाती है। हालांकि उन्होंने इस विवाद पर आगे कुछ भी नहीं लिखा। वहीं बार काउंसिल की ओर से भी बिग बी के ट्वीट पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया।


बीसीडी के चेयरमैन के सी मित्तल ने बताया कि अधिवक्ता निकाय ने चेतावनी पत्र जारी किया है और अभिनेता, एवरेस्ट मसाला, यू ट्यूब तथा मीडिया घराने से कहा है कि भविष्य में किसी विज्ञापन में अधिवक्ताओं की पोशाक का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि इस पत्र की प्राप्ति के दस दिन के भीतर शपथ पत्र देना होगा

Web Title: legal notice of bar council to amitabh bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे