क्या इन्होंने थूका है? बीजेपी नेता ने शाहरुख खान का वीडियो साझा कर पूछा, स्वरा भास्कर ने लगाई लताड़

By अनिल शर्मा | Published: February 7, 2022 10:33 AM2022-02-07T10:33:27+5:302022-02-07T10:42:08+5:30

Lata Mangeshkar Funeral: फिल्ममेकर अशोक पंडित भी शाहरुख के बचाव में आए और सच्चाई बताया। उन्होंने शाहरुख को ट्रोल करनेवालों से कहा, ‘लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में थूकने का झूठा आरोप लगाकर शाहरुख खान को निशाना बनाने वाले लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।

lata mangeshkar funeral bjp leader shared shah rukh Khan dua ki phoonk video and asked have they spit swara bhaskar | क्या इन्होंने थूका है? बीजेपी नेता ने शाहरुख खान का वीडियो साझा कर पूछा, स्वरा भास्कर ने लगाई लताड़

क्या इन्होंने थूका है? बीजेपी नेता ने शाहरुख खान का वीडियो साझा कर पूछा, स्वरा भास्कर ने लगाई लताड़

Highlightsलता मंगेशकर का रविवार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गयाइस बीच शाहरुख खान का वीडियो ये कहते हुए वायरल हो रहा है कि उन्होंने गायिका के पार्थिव शरीर पर थूकावीडियो साझा कर ऐसा कहनेवालों को कई जानीमानी हस्तियों ने लताड़ लगाई है

Lata Mangeshkar Funeral: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। 6 फरवरी को तड़के 92 वर्षीय गायिका का निधन हो गया। रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। 

इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो यह कहते हुए वायरल हो रहा है कि शाहरुख ने लता के पार्थिव शरीर के सामने फातेहा पढ़ने के बाद उनपर थूका! शाहरुख खान के इस वीडियो को साझा कर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बीजेपी नेता व हरियाणा बीजेपी के आईटी एंड सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने भी इस वीडियो को साझा कर सवाल किया है कि क्या शाहरुख खान ने थूका है?

बीजेपी नेता के इस सवाल पर कइयों ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अरुण यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनको लताड़ लगाई है। अभिनेत्री ने लिखा, 'हर रोज ये नफ़रती चिंटू अपनी नफरत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते हैं। शाहरुख तो फिर भी दुआ फूंक रहे हैं पर इन नफरती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक ही है!'

स्वरा के अलावा कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अरुण यादव के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘प्रिय @ShahnawazBJP जी एवं बीजेपी में मौजूद सभी नेतागण, क्या आप लोगों के अंदर अंतरात्मा की आवाज जीवित है या वो भी शाखा में गिरवी रखकर आये है? किसी के अंतिम संस्कार में इंसानियत की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर पर इस जहरीले व्यंग्य का समर्थन कर आप राजनीति को किस स्तर तक लेकर जाएंगे?’

फिल्ममेकर अशोक पंडित भी शाहरुख के बचाव में आए और सच्चाई बताया। उन्होंने शाहरुख को ट्रोल करनेवालों से कहा, ‘लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में थूकने का झूठा आरोप लगाकर शाहरुख खान को निशाना बनाने वाले लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने प्रार्थना की और उनकी आगे की यात्रा में सुरक्षा और आशीर्वाद के लिए उनके पार्थिव शरीर को फूंक दिया। हमारे जैसे देश में ऐसी सांप्रदायिक गंदगी के लिए कोई जगह नहीं है।’

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी शाहरुख को निशाने पर लेनावालों को जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप केवल एक धर्मांध नहीं बल्कि ऐसे नफरती इंसान हैं जो एक दुआ को मोड़ने के लिए दिवंगत आत्मा के सम्मान में नफरत फैलाने का काम कर रहे है। इसके बारे में सोचो लोगों, क्या हम बुराई को जीतने देंगे?’

वहीं एक यूजर्स ने लिखा, जो हिंदुत्ववादी कह रहा है शाहरुख़ ख़ान ने स्वर कोकिला सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर की दुआ करते हुए थूका है, वो हिंदुत्ववादी नफ़रत में अंधे होकर स्वर सरस्वती की विदाई का अपमान नहीं कर कर रहा है?

Web Title: lata mangeshkar funeral bjp leader shared shah rukh Khan dua ki phoonk video and asked have they spit swara bhaskar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे