Movie Review: तरण आदर्ण ने लाल सिंह चड्ढा को दिए 2 स्टार, फिल्म को बताया 'निराशाजक'

By रुस्तम राणा | Published: August 11, 2022 02:59 PM2022-08-11T14:59:38+5:302022-08-11T15:01:14+5:30

तरण आदर्श ने इस फिल्म को ‘निराशाजनक’ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “आमिर खान की वापसी की गाड़ी लाल सिंह चड्ढा का ईंधन बीच में ही खत्म हो गया। फिल्म में रोमांचित करने वाली पटकथा का अभाव है।

Laal Singh Chaddha Movie Review Taran Adarsh gives 2 star rating tells disappoints | Movie Review: तरण आदर्ण ने लाल सिंह चड्ढा को दिए 2 स्टार, फिल्म को बताया 'निराशाजक'

Movie Review: तरण आदर्ण ने लाल सिंह चड्ढा को दिए 2 स्टार, फिल्म को बताया 'निराशाजक'

Highlightsतरण आदर्श ने लिखा- फिल्म में रोमांचित करने वाली पटकथा का अभाव हैकहा- फिल्म में कुछ शानदार क्षण हैं, लेकिन समग्रता में आग की कमी हैट्विटर पर #LaalSinghChaddhaReview ट्रेंड कर रहा है। 

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हो चुकी है। पहले ही बॉयकॉट का सामना कर रही फिल्म को मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को निराशाजनक बताते हुए केवल टू स्टार की रेटिंग दी है। उन्होंने ने केवल फिल्म की पटकथा को कमजोर बताया है बल्कि फिल्म के दूसरे हिस्से को भी प्रभावहीन माना है। 

तरण आदर्श ने इस फिल्म को ‘निराशाजनक’ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “आमिर खान की वापसी की गाड़ी लाल सिंह चड्ढा का ईंधन बीच में ही खत्म हो गया। फिल्म में रोमांचित करने वाली पटकथा का अभाव है। दूसरा हिस्सा और भी निराश करता है। कुछ शानदार क्षण हैं, लेकिन समग्रता में आग की कमी है।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #LaalSinghChaddhaReview ट्रेंड कर रहा है। 

बता दें कि रिलीज के पहले ही दिन फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन की शुरुआत बेहद धीमी रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 15-20 फीसदी की ही शुरुआत मिली है। वहीं फिल्म 'रक्षाबंधन' का और भी बुरा हाल है। उसे 12-15 फीसदी की शुरुआत मिली है। शमशेरा के बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद से बॉलीवुड ने दोनों फिल्मों से काफी उम्मीद लगा रखी है। 

आमिर खान की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी, जिसने टॉम हैंक्स को अभिनय का ऑस्कर दिलवाया था। लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विजो ने अभिनय किया है। 

Web Title: Laal Singh Chaddha Movie Review Taran Adarsh gives 2 star rating tells disappoints

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे