'मैं नगमा और गांगुली के सभी राज जानता हूं', एक्टर ने कहा- मुझसे बेहतर कोई स्क्रिप्ट नहीं लिख सकता

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2021 13:05 IST2021-07-15T12:50:08+5:302021-07-15T13:05:39+5:30

केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बाबत एक ट्वीट किया। और बताया कि बॉयोपिक के लिए वे दुनिया के वे सबसे अच्छे स्क्रिप्ट राइटर हैं। केआरके ने ट्वीट किया- सौरव गांगुली की बायोपिक की स्क्रिप्ट लिखने के लिए मैं दुनिया का बेस्ट राइटर हूं।

krk said I know all the secrets of Nagma and Ganguly love story no one can write a better script of cricketer biopic | 'मैं नगमा और गांगुली के सभी राज जानता हूं', एक्टर ने कहा- मुझसे बेहतर कोई स्क्रिप्ट नहीं लिख सकता

'मैं नगमा और गांगुली के सभी राज जानता हूं', एक्टर ने कहा- मुझसे बेहतर कोई स्क्रिप्ट नहीं लिख सकता

Highlightsकेआरके ने खुद को गांगुली की बॉयोपिक की स्क्रिप्ट लिखने के लिए बेहतर बताया हैकहा- गांगुली और नगमा की लव स्टोरी के सभी राज जानता हूंकेआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बॉयोपिक की खबरें जोरों पर हैं। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि सौरभ गांगुली की बॉयोपिक में रणबीर सिंह क्रिकेटर की भूमिका निभा सकते हैं तो वहीं फिल्म की बजट भी 200 से 250 करोड़ बताई जा रही हैं। इन खबरों के बीच खुद को नंबर वन क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके ने दावा किया है कि उन्हें सौरव गांगुली और नगमा के बीच के सारे राज पता हैं, लिहाजा उनसे बेहतर बॉयोपिक की स्क्रिपट कोई और नहीं लिख सकता।

केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बाबत एक ट्वीट किया। और बताया कि बॉयोपिक के लिए वे दुनिया के वे सबसे अच्छे स्क्रिप्ट राइटर हैं। केआरके ने ट्वीट किया- सौरव गांगुली की बायोपिक की स्क्रिप्ट लिखने के लिए मैं दुनिया का बेस्ट राइटर हूं। क्योंकि मैं गांगुली और नगमा की लव स्टोरी के सभी राज जानता हूं। मेरी दोस्त नगमा ने मुझे इस रिश्ते के बारे में एक एक चीज बताई है। इसलिए अगर मेकर्स फिल्म में फेक चीजें दिखाएंगे तो मैं आपको 0 दूंगा।

केआरके के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- बना डाल भाई और फिर अपने आपको ऑस्कर भी दे देना। मुझे यकीन है कि आपको गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ऐसी विशेषताएं मिलेंगी जो सिनेमा के इतिहास में पहली बार- आप लेखक, निर्देशक, अभिनेता, संगीतकार होंगे। गीतकार, गायक, निर्माता, समीक्षक और एकमात्र दर्शक भी।

वहीं एक यूजर ने केआरके को सलाह देते हुए कहा कि जाकर देशद्रोही 2 लिखो भाई। एक ने कहा कि तुम्हें दोनों तरफ की सच्चाई के बारे में पता करना चाहिए। नगमा ने कभी झूठ ना बोला हो। उसके बाद स्क्रिप्ट लिखना। बड़े फेकू बनने की कोशिश मत करो।

Web Title: krk said I know all the secrets of Nagma and Ganguly love story no one can write a better script of cricketer biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे