Bihar से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये कलाकार, एक्टिंग देख आप भी कहेंगे 'जिया हो बिहार के लाला'

By वैशाली कुमारी | Published: August 16, 2021 05:04 PM2021-08-16T17:04:37+5:302021-08-16T17:04:37+5:30

आज बात करेंगे भारतीय सिनेमा की जिसमें बिहारियों ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। बिहार से संबंध रखने वाले इन कलाकारों के आगे बड़े बड़े अभिनेता भी पानी भरते नजर आते हैं।

Know those actors of Bollywood who come from Bihar including Manoj Bajpayee and Pankaj Tripathi | Bihar से ताल्लुक रखते हैं बॉलीवुड के ये कलाकार, एक्टिंग देख आप भी कहेंगे 'जिया हो बिहार के लाला'

बिहार से संबंध रखने वाले इन कलाकारों के आगे बड़े बड़े अभिनेता भी पानी भरते नजर आते हैं।

Highlights दमदार अदायगी से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के चंपारण में हुआ थाअपनी रुहानियत के लिए मशहूर इम्तियाज अली जमशेदपूर में जन्में हैं और उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है

कहते हैं एक बिहारी सौ पे भारी और बिहारियों ने इस कथन को सही भी साबित किया है। बात देश सेवा की हो या मनोरंजन की, हर जगह बिहारियों ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है।

आज बात करेंगे भारतीय सिनेमा की जिसमें बिहारियों ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। बिहार से संबंध रखने वाले इन कलाकारों के आगे बड़े बड़े अभिनेता भी पानी भरते नजर आते हैं। जब इनके एक्टिंग का जादू चलता है तो क्या दर्शक क्या खास सब इनकी कलाकारी में डूब जाते हैं।

बिहार से संबंध रखने वाले इन सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने जबरदस्त अभिनय के साथ साथ सफल फिल्मों के निर्देशन और निर्माण का भी तोहफा दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जो बिहार से संबंध रखते हैं लेकिन उनकी धमक पूरे मुंबई पर दिखती है।

मनोज वाजपेई

अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के चंपारण में हुआ था। मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो सिर्फ 17 साल के थे तबसे थिएटर कर रहे हैं, उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से भी लोगों का दिल जीता है।

इम्तियाज अली 

बॉलीवुड में अपनी रुहानियत के लिए मशहूर इम्तियाज अली जमशेदपूर में जन्में हैं और उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है। अली ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक रोमांटिक फिल्में दी हैं। 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बनाने वाले इम्तियाज अली को उनके बिल्कुल हटके लेवल की प्रेम कहानी के लिए पसंद किया जाता है। 

शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा को बिहारी बाबू के नाम से भी जाना जाता है, शत्रुघ्न सिन्हा आज बॉलीवुड में जाना माना नाम है। एक समय उनकी और अमिताभ बच्चन की फिल्में काफी पसंद की जाती थीं। सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी दमदार पहचान बनाई है। पटना में में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में की हैं और हर तरह के रोल में खुद को खरा साबित किया है। 

पंकज त्रिपाठी

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज से प्रसिद्धि पाने वाले पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ऐसा नहीं है कि पंकज को केवल मिर्ज़ापुर के लिए ही याद किया जाता है। उन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। उनकी हालिया कई फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद है।

सुशांत सिंह राजपूत

दुनियां को अलविदा कह चुके दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का संबंध भी बिहार से ही है। काय पो चे, एमएस धोनी और छिछोरे जैसी सदाबहार फिल्में देने वाले अभिनेता बिहार की पैदाइश हैं। दुनियां को अलविदा कहने से पहले उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

Web Title: Know those actors of Bollywood who come from Bihar including Manoj Bajpayee and Pankaj Tripathi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे