'खलनायक' के सीक्वल को लेकर पहली बार बोलीं माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

By अमित कुमार | Published: June 11, 2020 09:33 PM2020-06-11T21:33:26+5:302020-06-11T21:33:26+5:30

सुभाष घई के मुताबिक उन्हें 'खलनायक' के सीक्वल लिखने का आइडिया संजय दत्त ने ही दिया था। ऐसे में फैंस भी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

know about what Madhuri Dixit has to say about Khal Nayak 2 | 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर पहली बार बोलीं माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsएक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर अपनी बात रखी। माधुरी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद वो डांस दीवाने और नेटफ्लिक्स से जुड़े कुछ प्रॉजेक्ट्स का हिस्सा होंगी।इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया था कि वह जल्द ही 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर आ रहे हैं।

मशहूर प्रड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई की 1993 में आई सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' के दूसरे भाग की चर्चा पिछले दिनों जोरों पर थी। सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि वह इसकी स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं। ऐसे में फिल्म के सीक्वल को लेकर पहली बार माधुरी दीक्षित का बयान सामने आया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर अपनी बात रखी। 

माधुरी दीक्षित ने फिल्म के सीक्वल को लेकर कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे लिए यह एक सरप्राइज की तरह है। फिल्म में काम करने को लेकर माधुरी ने कहा कि फिल्म के स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है कि वह इसमें काम करेंगी या नहीं। संजय दत्त के साथ इससे पहले माधुरी फिल्म कलंक में नजर आईं थी। लेकिन दोबारा वह कहानी पसंद आने पर ही काम करेंगी। 

हालांकि, माधुरी ने सीक्वल में आज के कलाकारों को मौका देने की वकालत की। माधुरी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद वो डांस दीवाने और नेटफ्लिक्स से जुड़े कुछ प्रॉजेक्ट्स का हिस्सा होंगी। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया था कि वह जल्द ही 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर आ रहे हैं। 'मुंबई मिरर' से हुई बातचीत में सुभाष घई ने बताया कि वो और उनकी टीम पिछले दो साल से इस पर काम कर रहे हैं और अब लगभग स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। 

सुभाष घई ने कहा कि उनकी टीम पिछले 6-7 महीने से लगातार इस फिल्म के कंटेट पर विचार कर रही थी, जो अब पूरा हो चुका है। अब कॉन्टेंट तैयार है, यह कहानी पिछले 'खलनायक' से आगे की होगी। इसमें गैंगस्टर बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू जेल से बाहर आता है और उसके बाद की कहानी शुरू होती है। फिल्म के पहले भाग में बल्लू का रोल संजय दत्त ने निभाया था। ऐसे में इस फिल्म में भी संजय दत्त होंगे, इस बात की जानकारी खुद सुभाष घई ने दी।

Web Title: know about what Madhuri Dixit has to say about Khal Nayak 2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे