केके को बंगाल सरकार ने दी तोपों की सलामी, राजकीय सम्मान के बाद परिजन शव लेकर मुंबई हुए रवाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 1, 2022 05:14 PM2022-06-01T17:14:01+5:302022-06-01T17:23:51+5:30

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बुधवार को बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) के पार्थिव शरीर को तोपों की सलामी देकर अंतिम विदाई दी।

KK was given artillery salute by the Bengal government, after the state honor, the family left for Mumbai with the dead body | केके को बंगाल सरकार ने दी तोपों की सलामी, राजकीय सम्मान के बाद परिजन शव लेकर मुंबई हुए रवाना

केके को बंगाल सरकार ने दी तोपों की सलामी, राजकीय सम्मान के बाद परिजन शव लेकर मुंबई हुए रवाना

Highlightsदिवंगत गायक केके को बंगाल सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दीममता बनर्जी सरकार ने बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के पार्थिव शरीर को तोपों की सलामी दीममता बनर्जी ने कहा केके की मधुर आवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी सदियों तक सुना जाएगा

कोलकाता: मौसिकी के अजीम फनकार केके को बंगाल सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सफर पर रवाना किया। ममता बनर्जी सरकार ने बुधवार को बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के बेजान शरीर को गहरे दुख के साथ तोपों की सलामी दी।

इस दौरान खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। दिवंगत केके की पत्नी ज्योति को सांत्वना देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केके की मधुर आवाज इस देश की अमूल्य धरोहर है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी सदियों तक सुना जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात रविंद्र सदन में कही, जहां दिवंगत केके का पार्थिव शरीर प्रशंसकों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। शव पुष्पांजलि अर्पित करते हुए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बेहद भावुक नजर आयीं।

जानकारी के मुताबिक 53 साल के दिवंगत केके के शव को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद रवींद्र सदन लाया गया। यहीं पर उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

बंगाल सरकार द्वारा राजकीय विदाई देने के बाद केके के शव को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा, जहां विमान द्वारा परिजन केके का शव लेकर मुंबई जाएंगे।

इस मामले में बंगाल पुलिस का कहना है कि मंगलवार की रात संगीत समारोह के दौरान केके को स्टेज पर ही बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद आयोजक उन्हें फौरन होटल ले गये। जहां वो बेहोश हो गये। उसके बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टरों ने "मृत" घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने केके की मौत का कारण दिल का दौरा बताया लेकिन पुलिस ने इस मामले में एहतियात बरतते हुए अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

बॉलीवुड के शानदार गायक केके ने लगभग 3 दशकों में जितने भी गीत गाये, वो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम श्रोताओं को पसंद है। केके ने केवल हिंदी ही न नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित कई भारतीय भाषाओं में गीत गाया था। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: KK was given artillery salute by the Bengal government, after the state honor, the family left for Mumbai with the dead body

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे