जयंती विशेष: इन चार महिलाओं के लिए धड़का था किशोर कुमार का दिल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 4, 2018 07:25 AM2018-08-04T07:25:04+5:302018-08-04T07:25:04+5:30

Kishore Kumar Birthday Special: किशोर कुमार का असली नामआभाष कुमार गांगुली था. उनके बड़े भाई अशोक कुमार उस जमाने में बहुत बड़े फिल्म स्टार थे।

Kishore Kumar Birth Anniversary Special: Interesting Story about Kishor Kumar's 4 wives | जयंती विशेष: इन चार महिलाओं के लिए धड़का था किशोर कुमार का दिल

जयंती विशेष: इन चार महिलाओं के लिए धड़का था किशोर कुमार का दिल

भारतीय सिनेमा के दुर्लभ कलाकारों में शुमार किशोर कुमार  के बारे में जितना लिखा जाये कम है, जितना कहा जाये उतना कम है, मल्टी टैलेंटेड किशोर दा को गायन के लिए आठ फिल्म फेयर अवार्ड मिले थे. लेकिन क्या आपको पता है उनका असली नाम आभाष कुमार गांगुली था. किशोर दा कुमार हिंदी, बांग्ला, मलयालम-भोजपुरी-उड़िया समेत कुल नौ भाषाओं में गीत गाये। किशोर दा गायक, संगीतकार, म्यूजिक कंपोजर, एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर, निर्देशक व स्क्रीनराइटर थे. लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किशोर कुमार जितने सक्सेसफुल रहे उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ उथल पुथल भरी रही, ऐसा लगा कि वे हमेशा सच्चे प्यार की तलाश में रहे. उनकी ज़िन्दगी में प्यार की उम्र बहुत कम थी किशोर दा ने ४ शादियां की थीं आइये उनके जन्मदिन पर आज हम आपको बताते है उनकी ज़िन्दगी में आई उन महिलाओं के बारे में - 

1. पहला प्यार रूमा गुहा ठाकुरता 

किशोर कुमार ने पहली शादी 1951 में मशहूर फिल्मकार सत्यजीत राय की पत्नी बिजॉय राय की भांजी अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता  से की थी. इस शादी से उन्हें बीटा हुआ जिसका नाम अमित कुमार रखा गया. लेकिन इस शादी में भी पूर्ण विराम लगा किशोर दा चाहते थे कि रूमा घर-परिवार संभालें, लेकिन रूमाकरियर ओरिएंटेड . इस कारण दोनों के बीच 1958 में तलाक हो गया. इसके बाद रूमा गुहा ठाकुरता ने अरूप गुहा ठाकुरात से शादी की. रूमा बांग्ला फिल्मों में काफी मशहूर रहीं.

2. मधुबाला से प्यार और शादी
पहली पत्नी से तलाक हो जाने के बाद किशोर दा अकेले पड़ गए थे। लेकिन, उनकी हरफनमौला और हंसी-मजाक के मिजाज से मशहूर फिल्म अभिनेत्री मधुबाला उनसे प्यार करने लगी थी। मधुबाला की खूबसूरती हर किसी को उनका आशिक बना देती थी गायक और नायक किशोर कुमार जब फिल्म चलती का नाम गाड़ी में में काम कर रहे थे तब एक लड़की भीगी भागी सी गाना गाकर उन्होंने मधुबाला का दिल जीत लिया था। इसके बाद ही दोनों की शादी हुई थी। किशोर ने जब शादी के लिए मधुबाला को प्रपोज किया था उस समय वह काफी बीमार थी और इलाज के लिए लंदन जा रही थी। गौरतलब है कि मधुबाला के दिल में छेद था, जिसके इलाज के लिए वह आए दिन लंदन आना-जाना करती थी। दोनों ने 1960 में कोर्ट मैरेज कर ली थी। मधुबाला के दिल में छेद था और और 36 साल की कम उम्र में 23 फरवरी 1969 को उनका निधन हो गया. इसके बाद एक बार फिर से किशोर दा की ज़िन्दगी सूनी हो गई थी

3. योगिता बाली से प्यार और अलगाव 

अपनी दूसरी पत्नी मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार ने  शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भतीजी और एक्ट्रेस  योगिता बाली से 1976 शादी की थी लेकिन शादी के महज 1 साल बाद ही योगिता बाली का दिल मिथुन चक्रवर्ती पर आ गया। उस दौर की अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक योगिता बाली को मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो चुका था। कहते हैं 1980 में फिल्म ख्वाब के सेट पर योगिता व मिथुन के बीच प्रेम हुआ था. योगिता बाली ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए किशोर कुमार को छोड़ दिया और शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। योगिता और मिथुन की शादी के बाद किशोर कुमार काफी नाराज रहने लगे। इसका नतीजा ये हुआ कि किशोर कुमार ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाना भी छोड़ दिया। और ऐसे किशोर दा की और प्रेम कहानी का अंत हो गया।

4. आखिरी प्यार लीना चंद्रावरकर 

योगिता बाली से तलाक के बाद किशोर कुमार ने लीना च्रंद्रावरकर से चौथी शादी कर ली। लीना चंद्रावरकर जब कैरियर के पिक पर थीं, तो उन्होंने सिद्धार्थ बड़ोदकर से शादी की. सिद्धार्थ एक प्रतिष्ठित राजनीतिक फैमली से आते थे और विवाह के कुछ ही दिन बाद उनका निधन हो गया. लीना मात्र 25 साल की उम्र में विधवा जीवन जी रही थीं. इसी दौरान उनके जीवन में तीन शादी कर चुके व 21 वर्ष बड़े किशोर कुमार आये. हालांकि लीना ने किशोर दा को पहली बार अपनी फिल्म मन की मीत के शूटिंग के दौरान 1968 में देखा था. किशोर कुमार के साथ लीना के रिश्ते के उनके माता-पिता विरोधी थे, लेकिन दोनों ने 1980 में विवाह किया. और, 1987 में किशोर दा के निधन तक यह रिश्ता अटूट रहा.

English summary :
Indian hindi cinema legendary singer and music composer Kishore Kumar was multi-talented. Kishore Da got eight Filmfare Awards for his singing talent. Kishore Kumar real name was Abhas Kumar Ganguly. Kishore Kumar Kumar sang songs in nine languages ​​including Hindi, Bengali, Malayalam-Bhojpuri-Oriya. On Kishore Da Birthday Lokmat News Hindi brings some special facts and his marriage life.


Web Title: Kishore Kumar Birth Anniversary Special: Interesting Story about Kishor Kumar's 4 wives

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे