प्रेग्नेंसी के बावजूद कियारा आडवाणी के पास लगी है फिल्मों की लाइन, 2025-2026 में होगी रिलीज; देखें पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Updated: March 4, 2025 13:01 IST2025-03-04T13:01:24+5:302025-03-04T13:01:29+5:30

Kiara Advani: कियारा वर्तमान में "टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स" में अभिनय कर रही हैं, जो केजीएफ स्टार यश की विशेषता वाली और गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित एक बड़ी परियोजना है।

Kiara Advani pregnancy and has line of films to be released in 2025-2026 See full list | प्रेग्नेंसी के बावजूद कियारा आडवाणी के पास लगी है फिल्मों की लाइन, 2025-2026 में होगी रिलीज; देखें पूरी लिस्ट

प्रेग्नेंसी के बावजूद कियारा आडवाणी के पास लगी है फिल्मों की लाइन, 2025-2026 में होगी रिलीज; देखें पूरी लिस्ट

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जब से अपनी प्रेंग्नेंसी का ऐलान किया है, तब से उनके फैन्स काफी उत्सुक है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में नई जर्नी शुरू करने जा रही हैं और जल्द वह गुड न्यूज देंगी। इस बीच, कियारा के पास फिल्मों की लाइन लगी है और वह साल 2025 और 26 में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस को देने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2025-2026 के लिए कियारा आडवाणी की रोमांचक फिल्में फैन्स के लिए तैयार की जा रही है। कुछ फिल्मों की शूटिंग जारी है वहीं, कुछ को लेकर अपडेट आना बाकी है। 

'गेम चेंजर' और 'वॉर 2' से लेकर 'नो एंट्री 2' और 'डॉन 3' तक कई फिल्में कियारा की झोली में है। 

1- वॉर 2 (2025)

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन से भरपूर फ़िल्म में ऋतिक रोशन, एन.टी. रामा राव जूनियर और कियारा आडवाणी हैं। मेजर कबीर धालीवाल एक खतरनाक अंडरकवर मिशन में देश के लिए एक नए खतरे का मुकाबला करने के लिए लौटता है।

2- डी59 (2025)

 तरुण सुधीर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में दर्शन थुगुदीपा और कियारा आडवाणी हैं। यह सिंधुरा लक्ष्मण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ब्रिटिश कब्जे से लड़ने वाला एक क्रांतिकारी भारतीय योद्धा है।

3- टॉक्सिक (2025)

गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित, यह मनोरंजक कहानी गोवा के तटीय स्वर्ग में सेट की गई है, जहाँ एक शक्तिशाली ड्रग कार्टेल धूप से सराबोर समुद्र तटों और जीवंत संस्कृति के मुखौटे के पीछे काम करता है। फिल्म में यश और कियारा आडवाणी हैं।

4- नो एंट्री 2 (2025)

अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, इस कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ, कृति सनोन, श्रद्धा कपूर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकारों की टुकड़ी है।

5- डॉन 3: द फाइनल चैप्टर

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी हैं।

6- आकाश लो ओका तारा

पवन सादिनेनी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में दुलकर सलमान और संभावित रूप से कियारा आडवाणी हैं, जो कास्टिंग निर्णयों पर निर्भर करता है।

Web Title: Kiara Advani pregnancy and has line of films to be released in 2025-2026 See full list

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे