B'Day Special: कियारा अडवाणी नहीं है एक्ट्रेस का असली नाम, जानिए किसके कहने पर और क्यों किया बदलाव

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 31, 2020 05:55 IST2020-07-31T05:55:44+5:302020-07-31T05:55:44+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी (Kiara Advani) आज 28 साल की पूरी हो गई हैं। इस मौके पर जानिए कि एक्ट्रेस का असली नाम क्या है और उन्होंने किसके कहने पर अपना नाम बदला।

Kiara Advani is celebrating her birthday today Alia Advani is her real name | B'Day Special: कियारा अडवाणी नहीं है एक्ट्रेस का असली नाम, जानिए किसके कहने पर और क्यों किया बदलाव

B'Day Special: कियारा अडवाणी नहीं है एक्ट्रेस का असली नाम, जानिए किसके कहने पर और क्यों किया बदलाव

Highlightsकियारा अडवाणी जल्द ही फिल्म 'लक्ष्मी बौम्ब', 'इन्दू की जवानी', 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया' में नजर आने वाली हैंकियारा ने बॉलीवुड को कबीर सिंह और गुड न्यूज़ जैसी बेहतरीन फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी (Kiara Advani) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। 31 जुलाई 1992 को मुंबई में पैदा हुईं कियारा ने कम समय में बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। हालांकि, कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म 'फगली' के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं कियारा कबीर सिंह और गुड न्यूज़ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

इसलिए बदला असली नाम

बता दें, कियारा का असली नाम आलिया अडवानी हैं। उन्होंने साल 2014 में अपनी पहली फिल्म 'फगली' के रिलीज होने से पहले अपना नाम आलिया से कियारा कर लिया। खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के कहने पर अपना नाम बदला था। दरअसल, कियारा से पहले ही आलिया भट्ट बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी थीं। ऐसे में सलमान ने उन्हें राय दी कि चूंकि आलिया भट्ट पहले से ही हैं, इसलिए वो अपना नाम बदल लें ताकि उन्हें आगे कोई परेशानी ना हो और फैंस भी कंफ्यूज ना हों।

कियारा के लिए यहां से मिली प्रेरणा

साल 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा अडवाणी से इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने अपना कियारा ही क्यों रखा। फिल्मफेयर को एक्ट्रेस ने बताया था कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'अनजाना अनजानी' (Anjaana Anjaani) में प्रियंका के किरदार से प्रेरित था। वहीं, एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'लक्ष्मी बौम्ब', 'इन्दू की जवानी', 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया' में नजर आने वाली हैं। 

Web Title: Kiara Advani is celebrating her birthday today Alia Advani is her real name

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे