सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर खेसारी लाल यादव बनाना चाहते हैं फिल्म, कहा- इस काम के लिए नहीं लूंगा एक भी पैसा
By अमित कुमार | Updated: July 15, 2020 13:30 IST2020-07-15T12:26:33+5:302020-07-15T13:30:28+5:30
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब एक महीने से अधिक का समय गुजर गया है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर आत्महत्या कर लिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक में काम करना चाहते हैं खेसारी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके जीवन पर बायोपिक बनाने की बात चल रही है। कई एक्टर, प्रोड्यूसर इस विषय पर अपनी बात रखते रहे हैं। अब इस मामले को लेकर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी बात रखी है। टीवी चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा कि उनकी इच्छा है कि सुशांत पर हिंदी में बायोपिक का निर्माण किया जाए।
भोजपुरी में सुशांत की फिल्म बनाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी में फिल्म ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी। सुशांत के जीवन पर फिल्म हिंदी भाषा में ही बननी चाहिए। इससे अधिक से अधिक लोग उनकी कहानी को जान पाएंगे। सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। लेकिन वो कौन सी वजह रही जिस कारण सुशांत को आत्महत्या करना पड़ा, इसका जवाब हर कोई खोज रहा है।
खेसारी ने कहा- बिना पैसा लिए करुंगा काम
खेसारी ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि वह इस बायोपिक को लेकर फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश झा जी से एक मीटिंग भी करने वाले हैं। खेसारी ने कहा, 'मैं उनसे कहूंगा कि आप इस विषय पर फिल्म बनाइए और मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि अगर सुशांत सिंह के पास उनके पिता जी होते तो शायद उनकी मृत्यु नहीं होती क्योंकि माता-पिता अपने बच्चे को हर मुसीबत से निकाल लेते हैं।'
बहन श्वेता सिंह कीर्ति को आई सुशांत की याद
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एक महीना पूरा हो गया है, जब से तुम हमें छोड़कर गए हो। लेकिन तुम्हारी मौजूदगी अब भी बहुत मजबूती के साथ महसूस की जा सकती है, लव यू भाई उम्मीद करती हूं कि तुम हमेशा खुश रहो।