वीडियो: कन्नड़, हिन्दी, चीनी, जापानी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुआ KGF का धांसू ट्रेलर, बाहुबली से हो रही है तुलना

By धीरज पाल | Published: November 9, 2018 07:06 PM2018-11-09T19:06:58+5:302018-11-09T19:30:48+5:30

KGF के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील हैं। केजीएफ में यश और श्रीनिधि शेट्टी ने लीड रोल निभाया है। केजीएफ 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

KGF Official Trailer in hindi Yash Srinidhi 21st Dec 2018 being compared to bahubali | वीडियो: कन्नड़, हिन्दी, चीनी, जापानी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुआ KGF का धांसू ट्रेलर, बाहुबली से हो रही है तुलना

वीडियो: कन्नड़, हिन्दी, चीनी, जापानी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुआ KGF का धांसू ट्रेलर, बाहुबली से हो रही है तुलना

कन्नड़ फिल्म 'KGF' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया। ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर इसने धूम मचा दी है। मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा को केजीएफ का ट्रेलर इतना पसंद आया है कि उन्होंने लिख दिया कि अब साफ हो गया है दक्षिण भारतीय सिनेमा उत्तर भारतीय सिनेमा से काफी आगे निकल गया है। जाहिर है कि रामू के इशारा बाहुबली और बाहुबली-2 की तरफ था। वहीं कुछ अन्य ट्विटरबाजों ने केजीएफ की तुलना आज ही रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के ट्रेलर से की है।  

केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) में मजदूरों के शोषण और संघर्ष की कहानी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन और डॉयलॉग से भरपूर है। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म परियोजना में से एक है। इस फिल्म में साउथ स्टार यश मुख्य भुमिका में हैं जो रॉकी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में रॉकी मुम्बई की सड़कों से अपना सफर शुरू करता है जिसके बाद वह कर्नाटक में कोलार क्षेत्रों के सोने की खानों में जा पहुंचता है। बता दें कि यह फिल्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

यह फिल्म पांच भाषाओं (मलयालम, हिंदी, कन्नड़, चीनी और जापानी) में रिलीज होगी। इसक ट्रेलर भी इन सभी भाषाओं में रिलीज किया गया है।यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित है। यह फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखी और निर्देशित है और विजय किरागंदूर द्वारा बैनर होम्बल फिल्मों के तहत बनाई गई है। यह प्रमुख भूमिकाओं में यश और श्रीनिधि शेट्टी का किरदार निभाता है। 

वहीं, फिल्म का ट्रेलर देखकर बॉलीवुड निर्माता व निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है। ट्रेलर को ट्वीट करते हुए कहा कि साउथ इंडिया की फिल्में उत्तर भारतीय फिल्मों से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ट्रेलर देखकर फिल्म की तारीफ की और कहा कि यह ट्रेलर देखनी चााहिए।

फिल्म के ट्रेलर से यह भी साफ हो गया है कि बाहुबली की तरह ही केजीएफ का भी सीक्वेल आएगा।

वीडियो: नीचे देखें KGF का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी तुलना साउथ इंडिया की सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली से इसकी तुलना हो रही है।  


 

 

 

Web Title: KGF Official Trailer in hindi Yash Srinidhi 21st Dec 2018 being compared to bahubali

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KGFकेजीएफ