2019 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई केसरी, ऑनलाइन लीक से अब हो सकता है कमाई पर असर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 23, 2019 08:36 AM2019-03-23T08:36:35+5:302019-03-23T08:36:35+5:30

'केसरी' ने बंपर ओपनिंग की है और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक यह साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है

kesari gets massive opening at boxoffice akshay kumar film kesari leaked online | 2019 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई केसरी, ऑनलाइन लीक से अब हो सकता है कमाई पर असर

2019 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई केसरी, ऑनलाइन लीक से अब हो सकता है कमाई पर असर

होली के मौके पर अक्षय कुमार की 'केसरी' और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी की डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' रिलीज हुई है. 'केसरी' ने बंपर ओपनिंग की है और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक यह साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. रिलीज के दिन इस फिल्म ने कुल 22 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म के वीकेंड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन यह फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई है.

रिलीज होते ही 'केसरी' के ऑनलाइन लीक होने से फिल्म का कलेक्शन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. 'केसरी' को देश भर में कुल 3,600 स्क्रीन और विदेशों में 600 स्क्रीन मिले हैं. फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रु. है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.



 

फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में हैं. फिल्म के डायलॉग की भी तारीफ हो रही है, लेकिन इसके लीक होने से मेकर्स को नुकसान हो सकता है. 'केसरी' से पहले अक्षय कुमार की '2.0' भी लीक हुई थी. इसके अलावा 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गली ब्वॉय', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्में भी लीक हो चुकी हैं.

Web Title: kesari gets massive opening at boxoffice akshay kumar film kesari leaked online

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे