महीनों के बाद अब फिर से खुलेंगे थिएटर्स, ये बेहतरीन फिल्में एक बार फिर से करेंगी धमाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 14, 2020 02:18 PM2020-10-14T14:18:17+5:302020-10-14T14:18:17+5:30

तानाजी इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर है, मार्च के बाद से तो सिनेमाघर बंद पड़े हैं. ऐसे में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई

Kedarnath, Malang, Tanhaji, Thappad or War: Which Film Will You Watch in Theatre Again? | महीनों के बाद अब फिर से खुलेंगे थिएटर्स, ये बेहतरीन फिल्में एक बार फिर से करेंगी धमाल

महीनों के बाद अब फिर से खुलेंगे थिएटर्स, ये बेहतरीन फिल्में एक बार फिर से करेंगी धमाल

Highlightsमार्च में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया थाअब 15 अक्टूबर से एक बार फिर से सिनेमाघऱ खुलने वाले हैं

मार्च में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसके बाद से ही कोई भी फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। 13 मार्च को अंग्रेजी मीडियम थिएटर्स में रिलीज हुई थी, इसके बाद से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाए। अब 15 अक्टूबर से एक बार फिर से सिनेमाघऱ खुलने वाले हैं।

15 अक्टूबर से खुल रहे थिएटर में आप फिर से अपनी पसंदीदा फिल्में देख पाएंगे। फिर से थिएटर्स गुलजार होने के दिन आ गए हैं। थियेटर्स में इस साल रिलीज हो चुकी कई मूवीज को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर उन फिल्मों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इस हफ्ते से जैसा कि सिनेमाहॉल फिर से खुलने वाले हैं। 6 हिंदी फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए अनाउंस की गई है। इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल हैं।

इन सभी फिल्मों में से केदारनाथ केवल एक ऐसी फिल्म है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। क्योंकि इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत का केस चर्चा में बना हुआ । ऐसे में फैंस को ट्रीट देने के लिए सुशांत की मूवी केदारनाथ को फिर से बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया जा रहा है।ऐसे में देखना होगा कि अब फिर से इस फिल्म को वही प्यार मिलता है कि नहीं।

हांलाकि कहा जा रहा है कि दिल बेचारा फिल्म भी पर्दे पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से अजय देवगन की तानाजी ने बंपर कमाई की थी। ये मूवी जनवरी में रिलीज हुई थी।
 

Web Title: Kedarnath, Malang, Tanhaji, Thappad or War: Which Film Will You Watch in Theatre Again?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे