अमिताभ बच्चन को है इस बात का सबसे ज्यादा मलाल, केबीसी में किया खुलासा

By अनिल शर्मा | Published: September 23, 2021 11:25 AM2021-09-23T11:25:40+5:302021-09-23T11:46:14+5:30

केबीसी 13 प्रतियोगी नम्रता शाह के साथ बात करते हुए, अमिताभ ने कहा कि उनके माता-पिता ने कोलकाता में अपनी नौकरी छोड़ने और अभिनेता बनने के उनके फैसले का बहुत समर्थन किया था।

KBC 13 host amitabh regrets not being around when abhishek shweta were growing up | अमिताभ बच्चन को है इस बात का सबसे ज्यादा मलाल, केबीसी में किया खुलासा

अमिताभ बच्चन को है इस बात का सबसे ज्यादा मलाल, केबीसी में किया खुलासा

Highlightsअमिताभ बच्चन ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता के बचपन को याद करते हुए अफसोस व्यक्त कियाबिगबी ने कहा कि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे तब वे उनके लिए अधिक समय नहीं दे पाते थे

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का हर कोई सपना देखता है। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने बच्चों के हिस्से के प्यार की कुर्बानी भी देनी पड़ी। अमिताभ बच्चन ने केबीसी 13 के बुधवार के एपिसोड में इस बात का दुख व्यक्त किया कि जब उनके बच्चे (अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा) बड़े हो रहे थे तब वे उनके लिए अधिक समय नहीं दे पाते थे।

केबीसी 13 प्रतियोगी नम्रता शाह के साथ बात करते हुए, अमिताभ ने कहा कि उनके माता-पिता ने कोलकाता में अपनी नौकरी छोड़ने और अभिनेता बनने के उनके फैसले का बहुत समर्थन किया था। उन्होंने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा दी गई सलाह को भी याद किया, जब उन्हें शुरू में अस्वीकृति का सामना करना पड़ा था।

अमिताभ बच्चन ने कहा- 'हम तो नौकरी कर रहे हैं कोलकाता में, कंपनी में किसी। जब इधर जाना चाहा और शुरू में जब इधर अप्लाई किया तो हम रिजेक्ट हो गए। फिर बाबूजी ने कहा की अगर किसी घर में घुसना हो और सब तरह से दरवाजे बंद हो तो दीवार फांद के पहुंच जाना चाहिए तो हम दीवार फांद कर के पहुंच गए मुंबई।'

इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता के बचपन को याद करते हुए अफसोस व्यक्त किया। अमिताभ बच्चन ने कहा- 'वो हमको हमेशा एक दुख रहा है की सुबह जब जा रहे होते काम पे तो वो सो रहे होते, वापस आते तो फिर फिर रहे होते हैं, क्योंकि देर रात वापस आते थे। तो वो थोड़ा सा कष्ट हुआ लेकिन अब सब समाझदार हो गए हैं।'

गौरतलब है कि 1970 के दशक में, अमिताभ बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक थे, जिन्होंने जंजीर, दीवार, शोले, मुकद्दर का सिकंदर और डॉन जैसी हिट फिल्मों का श्रेय दिया। उनकी बेटी श्वेता का जन्म 1974 में हुआ था, जबकि उनके बेटे अभिषेक का जन्म 1976 में हुआ था। आज भी अमिताभ देश के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं, जिनमें ब्रह्मास्त्र, झुंड, मईडे, अलविदा और प्रोजेक्ट के जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह वर्तमान में कौन बनेगा करोड़पति 13 को होस्ट कर रहे हैं।

 

 

Web Title: KBC 13 host amitabh regrets not being around when abhishek shweta were growing up

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे