टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानि एरिका फर्नाडिस टीवी की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में हैं। एरिका टीवी पर हमेशा एथनिक लुक में ही नजर आती हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड हैं। एरिका के बोल्ड अंदाज की फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने मिल जाती है।
एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस का ग्लैमरस अंदाज फैंस को आए दिन देखने को मिल जाता है। एरिका का ये अंदाज फैंस को जमकर पसंद भी आता है। हाल ही में एरिका ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड अंदाज में फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं।
फोटो नीचे की ओर एक्ट्रेस की ली गई है। एक्ट्रेस किसी शावर के नीचे खड़े नजर आ रही हैं। फोटो में एरिका का चेहरा भी साफ नहीं देखा जा सकता है।लेकिन वे अपनी टोन्ड लैग्स और कर्व्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। एरिका ने इसके साथ कैप्शन लिखा, नेगेटिविटी को धो दें और एक खूबसूरत नए दिन में लाएं।
साल 2014 में नजर आई हिंदी फिल्म बबलू हैप्पी है में भी नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी की ओर रुख किया था। 2016 में सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से उन्होंने छोटे पर्दे पर शुरुआत की थी। इन दिनों एरिका कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा के रोल में नजर आ रही हैं।