ऋषि कपूर संग हिना में काम करना चाहती थीं करिश्मा कपूर, इस वजह से अधूरी रह गई ख्वाहिश

By अमित कुमार | Published: May 8, 2020 03:36 PM2020-05-08T15:36:56+5:302020-05-08T15:36:56+5:30

बॉलीवुड अभिनत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि वह अपने दादा राजकपूर की फिल्म 'हिना' से बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती थीं। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका।

Karishma Kapoor Wanted To Work With Rishi Kapoor In heena movie | ऋषि कपूर संग हिना में काम करना चाहती थीं करिश्मा कपूर, इस वजह से अधूरी रह गई ख्वाहिश

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsबॉलीवुड अभिनत्री करिश्मा कपूर ऋषि कपूर संग फिल्म हिना में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई।ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा चाहकर भी मुंबई नहीं पहुंच पाईं थीं।

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। लेजेन्ड एक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर से फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक दुखी हैं। गुरूवार यानि 30 अप्रैल को मुंबई में ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली। वहीं बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर इरफान खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में ऋषि के निधन पर हर कोई शोक में डूबा है।

बॉलीवुड अभिनत्री करिश्मा कपूर ऋषि कपूर संग फिल्म हिना में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई। दरअसल, एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया कि वह अपने दादा राजकपूर की फिल्म 'हिना' से बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती थीं। साल 1991 में प्रदर्शित राजकपूर की महत्वाकांक्षी अंतिम फिल्म 'हिना' ब्लाकबस्टर साबित रही थी।  

करिश्मा ने कहा, “मैं हिना में काम करना चाहती थी लेकिन दादा ने चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) को फिल्म में कास्ट कर लिया था। इस वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। चाचा के साथ भतीजी का फिल्म करना ठीक नहीं होता यही वजह थी कि मैं इस फिल्म में काम नहीं कर पाई। इसके बाद करिश्मा ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित 'प्रेम कैदी' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

बता दें कि ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा चाहकर भी मुंबई नहीं पहुंच पाईं थीं। लॉकडाउन के कारण रिद्धिमा को दिल्ली से मुंबई तक सड़क के रास्ते जाने की परमीशन मिली थी। रिद्धिमा पिता के प्रेयर मीट में शामिल हुईं थीं।

Web Title: Karishma Kapoor Wanted To Work With Rishi Kapoor In heena movie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे