Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review: इमोशन-रोमांस से भरी है करण देओल-सहर बांबा की पल पल दिल के पास, पढ़ें रिव्यू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 20, 2019 01:56 PM2019-09-20T13:56:01+5:302019-09-20T13:56:40+5:30

करण देओल और सहर बांबा की फिल्म पल पल दिल के पास पर्दे पर आज रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं रिव्यू-

karan deol and sahher bambba film Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review | Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review: इमोशन-रोमांस से भरी है करण देओल-सहर बांबा की पल पल दिल के पास, पढ़ें रिव्यू

Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review: इमोशन-रोमांस से भरी है करण देओल-सहर बांबा की पल पल दिल के पास, पढ़ें रिव्यू

Highlightsपल पल दिल के पास आज पर्दे पर रिलीज हो गई है।फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म- पल पल दिल के पास
कलाकार - करण देओल-सहर बांबा 
निर्देशक-  सनी देओल
प्रोड्यूसर – धर्मेंन्द्र
रेटिंग 2.5 / 5

पल पल दिल के पास आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही सनी निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म एक रोमांटिक कहानी है जिसमें प्यार और दर्द दोनों को पेश किया गया है। सनी ने खुद अपने बेटे को लॉन्च किया है। फिल्म में दो नए चेहरे दिखाई दिए हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म-

फिल्म  की कहानी 

 कहानी की शुरूआत होती करण सहगल से जो मनाली में 'कैंप उजी ’नामक एक विशेष ट्रैकिंग कंपनी चलाता है। इसी बीच वाडियो ब्लॉगर सहर सेठी (सहर बांबा) एक एडवेंचर ट्रीप की प्लान कर होती हैं। खुले दिल और नए अरमानों को लिए वह पर्वतारोही करण सेहगल (करण देओल) के साथ ट्रेकिंग पर निकलता है। दोनों काफी पल साथ में बिताते हैं और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है।

 इसके बाद फिल्म पारिवारिक ड्रामा के साथ आगे बढ़ती है। इसके बाद एंडवेंचर टूर खत्म होने के बाद दोनों अलग भी हो जाते हैं, लेकिन काफी सालों का जब दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और प्यार का इजाहर कर बैठते हैं। इसके बाद शुरू होता एक्शन, थ्रिलर और लव ड्रामा। फिल्म की असली कहानी भी इस एडवेंचर ट्रीप के बाद ही शुरू होती है। फिल्म में क्या सहर सेठी-करण सेहगल के दूजे हो पाते हैं या नहीं इसके लिए आपको फिल्म थिएटर में देखनी होगी।

एक्टिंग

करण और सहर की ये  पहली फिल्म है। ऐसे में दोनों ने अपनी तरफ से अच्छी एक्टिंग पेश करने की कोशिश की है। करण की बात करें तो उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। करण के गुस्से वाले सीन को देखकर फैंस को सनी देओल की याद आ जाएगी। करण एक दम नैचुरल एक्टिंग करते  नजर आए है। सहर ने भी ठीक ठाक अभिनय को पेश किया है।

निर्देशन

पल पल दिल के पास का निर्देशन सनी देओल ने किया है। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र हैं। प्रेम कहानी को सनी ने बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया है। एक जबरदस्त केमेस्ट्री पेश करने की कोशिश भी सनी ने की है। फिल्म में शानदार बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही शानदार है। क्योंकि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिल स्टेशन पर हुई है।
 

Web Title: karan deol and sahher bambba film Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे