करीना कपूर के नेपोटिज्म वाले बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- बुलिंग और गुटबाजी ने सुशांत की हत्या की और आप....

By अमित कुमार | Updated: August 5, 2020 07:41 IST2020-08-05T07:41:31+5:302020-08-05T07:41:31+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार नेपोटिज्म को लेकर बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, कुछ सितारों ने उनकी बात से सहमति जताई है, जबकि कुछ उनकी बात से असहमत हैं।

Kangana Ranaut team targets Kareena Kapoor said star kids used undeserving success | करीना कपूर के नेपोटिज्म वाले बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- बुलिंग और गुटबाजी ने सुशांत की हत्या की और आप....

करीना कपूर के बयान पर कंगना का रिएक्शन आया सामने। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsनेपोटिज्म पर कंगना रनौत एक के बाद एक कई खुलासे कर रही हैं।कंगना ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाकर कई सेलेब्स को आड़े हाथों लिया है। अब इस मामले में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी बात रखी है।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म पर बहस शुरू है। फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अब खुलकर नेपोटिज्म पर बोल रहे हैं। नेपोटिज्म पर कंगना रनौत एक के बाद एक कई खुलासे कर रही हैं। कंगना रनौत ने अपने हाल के आरोपों में महेश भट्ट, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर पर निशाना साधा था। जिसके बाद इंडस्ट्री दो खेमों में बट गई है। कुछ लोग कंगना के पक्ष में है तो वहीं कुछ उनके खिलाफ बोल रहे हैं।

कंगना ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाकर कई सेलेब्स को आड़े हाथों लिया है। अब इस मामले में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपनी बात रखी है। बॉलीवुड में जारी भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) की बहस में करीना कपूर खान ने अपना रुख स्पष्ट किया है। उनका कहना है कि किसी भी कलाकार के लिए सिर्फ नेपोटिज्म के भरोसे फिल्म इंडस्ट्री में टिकना संभव नहीं है। 

करीना कपूर के बयान पर कंगना का रिएक्शन आया सामने

करीना कपूर के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने उन पर अपना गुस्सा जाहिर किया। कंगना की टीम ने ट्वीट्स करके करीना से सुशांत समेत कई अन्य सवाल पूछे। टीम ने ट्वीट में लिखा, ''करीना जी, आप सबको दर्शकों ने दौलतमंद और मशहूर बनाया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उम्मीद से अधिक सफलता बॉलीवुड को बुलीवुड में बदल देगी।'' कंगना की टीम ने साफतौर पर करीना के बयान पर असहमति जताई है। 

बेवकूफ नेपो किड्स को कंगना की चेतावनी

इसके अलावा ट्वीट में सभी स्टार किड्स को चेतावनी देते हुए कहा गया, ''सभी बेवकूफ नेपो किड्स के लिए चेतावनी, हमें आपकी सुख-सुविधाओं से कोई दिक्कत नहीं, हमारी समस्या है, जिस तरह आप हमारे साथ व्यवहार करते हैं। बुलिंग और गुटबाजी ने सुशांत की हत्या की है। उन्होंने शिकायत की थी कि फिल्म इंडस्ट्री में दम घुटता है।''

Web Title: Kangana Ranaut team targets Kareena Kapoor said star kids used undeserving success

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे